भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू मैच में ही पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए (Wikimedia)

 

Birthday Special

खेल

Birthday Special: जब भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू मैच में ही पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए

इन्होंने अपने तीनों प्रारूपों में पहला विकेट बोल्ड विकेट के रूप में लेकर अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: भारत के तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuwneshwar Kumar) का आज जन्मदिन है। इनका जन्म 1990 में मेरठ में हुआ था और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट (T20) में 25 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहला मैच खेलते हुए डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में ही इन्होंने इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की और पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए।

उस मैच में इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें इन्होंने सिर्फ 9 रन दिए और 3 अहम विकेट लिए। इन्होंने नासिर जमशेद और उमर अकमल को बोल्ड किया तभी से इन्हें "स्विंग का सुल्तान (Swing Sultan)" कहा जाने लगा। भुवनेश्वर के आ जाने से टीम में जहीर खान (Zaheer Khan) की कमी पूरी हो गई।

अपने इस डेब्यू के बाद उन्हें वनडे में भी डेब्यू करने का मौका पाकिस्तान के साथ खेलने से ही मिला और अब उन्होंने अपना पहला वनडे मैच 30 दिसंबर 2012 को खेला और 22 फरवरी 2013 को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेलकर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।

इन्होंने अपने तीनों प्रारूपों में पहला विकेट बोल्ड विकेट के रूप में लेकर अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है। जहां पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए T20 में इन्होंने नासिर जमशेद को बोल्ड किया। वनडे में इन्होंने मोहम्मद हफीज को बोल्ड किया और टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने डेविड वॉर्नर को बोल्ड करके यह रिकॉर्ड बनाया। इतना ही नहीं इन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी शून्य पर ही आउट किया है। 2017 नवंबर में इन्होंने नूपुर नगर के साथ शादी कर ली।

PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।