झूलन गोस्वामी IANS
क्रिकेट

झूलन गोस्वामी कई महिलाओं की प्रेरणा : कोहली

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि, महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कई महिलाओं को धैर्य और दृढ़ संकल्प के माध्यम से इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। 20 साल के सफल अंतरराष्ट्रीय करियर में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने शनिवार को अपना आखिरी मैच खेला जब भारत ने आईसीसी(ICC) चैंपियनशिप मैच के तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के साथ भिड़ंत की। कोहली ने झूलन को एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई दी और कहा कि आपका धैर्य और आक्रामकता हमेशा बाहर खड़ा रहा।

कोहली ने कू ऐप पर लिखा, भारतीय क्रिकेट का एक महान सेवक। शानदार करियर के लिए बधाई, कई महिलाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। दिलचस्प बात यह है कि, कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda 'Xpress) में झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं। हालांकि फिल्म की अंतिम रिलीज की तारीख अभी भी सामने नहीं आई है।

इस बीच, झूलन गोस्वामी को इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों से गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honor) मिला, क्योंकि वह शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतिम बार मैदान में उतरीं। हालांकि, महान तेज गेंदबाज अपनी अंतिम पारी में गोल्डन डक पर आउट हो गई। स्टार पेसर ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने क्रमश: 44, 253 और 56 विकेट लिए हैं।

(आईएएनएस/PT)

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया