जियानी इनफेंटिनो ही बने रहेंगे फीफा के अध्यक्ष पद पर

 (IANS)

 

फीफा कांग्रेस

खेल

जियानी इनफेंटिनो ही बने रहेंगे फीफा के अध्यक्ष पद पर

इनफेंटिनो ने फिर से चुने जाने के बाद कहा, "अध्यक्ष चुना जाना एक सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: जियानी इनफेंटिनो (Gianni Infantino) गुरूवार को यहां आयोजित फीफा कांग्रेस (Fifa congres) में 2023-2027 के कार्यकाल के लिए फिर से अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष चुन लिए गए। इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार होने के नाते 52 वर्षीय इनफेंटिनो फीफा प्रमुख के अपने पद पर बने रहेंगे।

इनफेंटिनो ने फिर से चुने जाने के बाद कहा, "अध्यक्ष चुना जाना एक सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी है। मैं वादा करता हूं कि फुटबॉल की सेवा करना जारी रखूंगा।" शिन्हुआ ने कहा कि इनफेंटिनो के चयन के बाद से फीफा ने दुनिया भर में खेल के विकास में तरक्की है। कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका में 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप में 48 टीमें होंगी जिससे ज्यादा देशों को भागीदारी का मौका मिलेगा।

फीफा ने फरवरी में वार्षिक रिपोर्ट 2022 को मंजूरी दी थी। 2019-2022 चक्र के दौरान 7.6 अरब अमेरिकी डॉलर का रिकॉर्ड तोड़ राजस्व अर्जित किया गया था और फीफा परिषद को उम्मीद है कि 2023-2026 अवधि के दौरान यह 11 अरब डॉलर हो जाएगा।

आईएएनएस/PT

जिम जाए बिना कैसे करें वज़न कम: 10 सरल आदतें और जीवनशैली टिप्स जो वजन घटाने में मददगार हैं

8 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

जब बारात लेकर सुरैया के घर पहुंच गया था फैन, हटाने के लिए लेनी पड़ी थी पुलिस की मदद

काजल राघवानी और अरविंद अकेला की भोजपुरी फिल्म 'प्रेम विवाह' की शूटिंग शुरू

चुनाव आयोग ने नहीं दिया जवाब, 14 नवंबर को बिहार में बनेगी इंडिया ब्लॉक की सरकार: सुरेंद्र राजपूत