<div class="paragraphs"><p>टीम इंडिया की शानदार जीत ,  विश्व रेंकिंग में नंबर-1</p></div>

टीम इंडिया की शानदार जीत , विश्व रेंकिंग में नंबर-1

 

टीम इंडिया (IANS)

खेल

ICC Ranking: टीम इंडिया की शानदार जीत , विश्व रेंकिंग में नंबर-1

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: साल 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छी शुरुआत की हैई। टीम इंडिया मंगलवार को न्यूजीलैंड पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग(ICC Men's Oneday Ranking) में शीर्ष पर पहुंच गई। शुभमन गिल (78 रन पर 112 रन) और रोहित शर्मा (85 रन पर 101 रन) के शानदार शतक, इसके बाद गेंदबाजों की प्रभावशाली आउटिंग शार्दुल ठाकुर (3-45) और कुलदीप यादव (3-62) ने भारत को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में डेवोन कॉनवे के संघर्षपूर्ण शतक के बावजूद तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 90 रन से जीत दिलाई।

भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की, जो कि एक उच्च स्कोर वाला मैच था, जबकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने दूसरे मैच में रायपुर में आठ विकेट से जीत दिलाई और, इंदौर में तीसरी जीत के साथ भारत अब पुरुषों की वनडे रैंकिंग के शिखर पर पहुंच गया है।

टीम इंडिया की शानदार जीत , विश्व रेंकिंग में नंबर-1



इंग्लैंड, जिसने तीन दिन पहले ही दूसरे वनडे में भारत से न्यूजीलैंड की हार के बाद शीर्ष स्थान प्राप्त किया था, अब दूसरे स्थान पर है, न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है। मंगलवार को खेले गए मैच से पहले, तीनों 113 अंकों पर बराबरी पर थे। लेकिन नए आंकड़ों की बात करें तो भारत अब 114 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर है, इंग्लैंड की टीम जो 113 अंक लेकर पहले स्थान पर थी वो दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसके पास 112 अंक हैं। वहीं, न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है। न्यूजीलैंड के 111 रेटिंग अंक हैं।



अगर इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी आगामी एकदिवसीय श्रृंखला को 3-0 से जीतने में सफल रहता है, तो वह पुरुषों की एकदिवसीय रैंकिंग में भारत को तालिका के शीर्ष स्थान से हटा देगा और खुद फिर से वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगा।

--आईएएनएस/VS

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा