IPL के दूसरे दिन कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने उतरी

(IANS)

 

कप्तान नीतीश राणा

खेल

IPL के दूसरे दिन कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने उतरी

कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने टॉस जीतने के बाद कहा, "पिछले दो दिनों से यहां बारिश हो रही है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आईपीएल (Ipl) मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने टॉस जीतने के बाद कहा, "पिछले दो दिनों से यहां बारिश हो रही है। उम्मीद है कि विकेट में थोड़ी नमी होगी। कप्तानी को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह मौका सबको नहीं मिलता। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को देखना पड़ेगा, हम धीरे-धीरे इसके बारे में जानेंगे। आज हमारी टीम के चार विदेशी खिलाड़ी - साउदी, रसल,नारायण और गुरबाज हैं।''

पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे ताकि इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को बढ़िया से उपयोग में लाया जा सके। हम इस टूर्नामेंट को जीतना चाहते हैं और निरंतरता के साथ प्रदर्शन करना चाहते हैं। आज हमारी टीम के चार विदेशी खिलाड़ी- राजापक्षा, करन, एलिस और... चौथा नाम मैं भूल गया।''

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

पंजाब : शिखर धवन, प्रभसिमरण सिंह, भानुका राजपक्षा, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरूख खान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।

कोलकाता: रहमानउल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण,शार्दुल ठाकुर, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, टिम साउदी, वरूण चक्रवर्ती।

-आईएएनएस/PT

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!

धोखे, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी

राजा, रियासत और राजनीति: सिक्किम के भारत में विलय की अनसुनी कहानी