इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ी वायरस से संक्रमित (IANS) टेस्ट सीरीज
खेल

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान गई इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ी वायरस से संक्रमित

डेली मेल की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम से करीब एक दर्जन खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

इंग्लैंड (England) की पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज (Test series) की तैयारियों को उसके करीब एक दर्जन खिलाड़ियों के वायरस (Virus) से पीड़ित होने से झटका लगा है। सीरीज का पहला टेस्ट एक दिसम्बर से रावलपिंडी (Rawalpindi) में खेला जाना है।

इंग्लैंड 17 वर्षों में पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम से करीब एक दर्जन खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं।

बेन स्टोक्स की टीम वायरस से संक्रमित

रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी यह पता नहीं है कि इंग्लैंड को उस टीम में परिवर्तन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जो उसने मंगलवार को घोषित की थी।

स्टोक्स ने मंगलवार को मैच के लिए टीम की पुष्टि की थी जिसमें लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को पर्दापण करना था लेकिन टीम में कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने से अंतिम मिनट में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

क्रिकेट खिलाड़ी (Newsgram)

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह भी संभव है कि सभी खिलाड़ी क्रिकेट शुरू होने से पहले समय से उबर जाएं क्योंकि वायरस का सम्बन्ध खाने के साथ नहीं देखा जा रहा है।

एक अज्ञात टीम प्रवक्ता ने डेली मेल को बताया है कि लक्षण कोविड (Covid) संबंधी नहीं हैं।

केवल पांच खिलाड़ी - जैक क्रौली, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक और कीटोन जेनिंग्स - जो पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग एकादश का हिस्सा नहीं हैं, ने रावलपिंडी स्टेडियम में वैकल्पिक नेट सत्र में हिस्सा लिया।

आईएएनएस/PT

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह