<div class="paragraphs"><p>ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर (IANS)</p></div>

ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर (IANS)

 

शुभमन गिल

खेल

ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत के शुभमन गिल(Shubhman Gill) ताजा ICC वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।

गिल 738 रैंकिंग अंकों के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंचे हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के बाबर आजम (887), दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन (777) और पाकिस्तान के इमाम उल हक (740) हैं।



दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम पिछले सप्ताह हॉलैंड के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ 175 रन बनाने के बाद 13 स्थान की छलांग लगाकर 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

--आईएएनएस/VS

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?