ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर (IANS)

 

शुभमन गिल

खेल

ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर

भारत के शुभमन गिल(Shubhman Gill) ताजा ICC वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत के शुभमन गिल(Shubhman Gill) ताजा ICC वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।

गिल 738 रैंकिंग अंकों के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंचे हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के बाबर आजम (887), दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन (777) और पाकिस्तान के इमाम उल हक (740) हैं।



दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम पिछले सप्ताह हॉलैंड के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ 175 रन बनाने के बाद 13 स्थान की छलांग लगाकर 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

--आईएएनएस/VS

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया

प्रणब मुखर्जी : राजनीति के वो 'चाणक्य', जो पीएम पद की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन हर बार चूके

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! जानिए कौन से हैं दुनिया के 9 सबसे प्रदूषित देश!

पंजाब: जालंधर में बारिश से बढ़ी लोगों की चिंता, बाढ़ग्रस्त गांव में बिगड़े हालात