ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर (IANS)

 

शुभमन गिल

खेल

ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर

भारत के शुभमन गिल(Shubhman Gill) ताजा ICC वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत के शुभमन गिल(Shubhman Gill) ताजा ICC वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।

गिल 738 रैंकिंग अंकों के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंचे हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के बाबर आजम (887), दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन (777) और पाकिस्तान के इमाम उल हक (740) हैं।



दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम पिछले सप्ताह हॉलैंड के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ 175 रन बनाने के बाद 13 स्थान की छलांग लगाकर 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

--आईएएनएस/VS

4 नवंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

2020 की तरह 2025 में भी तेजस्वी का टूटेगा सपना, बिहार को जंगलराज नहीं चाहिए: नित्यानंद राय

'मै चाहूं तो तुरंत खत्म हो जाएगा हमास', अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली पीएम को बताया प्रतिभाशाली व्यक्ति

हम अपने प्यार को क्यों छुपाते हैं: इंस्टाग्राम के दौर में Pocketing का सच

आगे बढ़ी 'अल्फा' की रिलीज डेट, अगले साल सिनेमाघरों में दिखेगी आलिया भट्ट और शरवरी की एक्शन फिल्म