फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022  IANS
खेल

जियो टीवी पर मुफ्त में देख पाएंगे फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारत में सबसे नए प्रीमियर स्पोर्ट्स नेटवर्क, वायकॉम18 (Viacom18) स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) कतर 2022 के सभी मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर लाईव स्ट्रीम होंगे, जो इसके क्योरेटेड कंटेंट का प्रसारण भी करेगा।

विश्व की इस मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच किया जाएगा, और यह दर्शकों को जियो सिनेमा पर बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिलेगी। टीवी ब्रॉडकास्ट के शेड्यूल में स्पोर्ट्स18 - 1 एसडी एवं एचडी चैनल शामिल होंगे।

जियो सिनेमा ऐप सभी टेलीकॉम सर्विसेज के उपभोक्ता डाउनलोड कर सकते हैं। यह आईओएस और एन्ड्रॉयड डिवाईसेज पर डाउनलोड किया जा सकता है। जल्द ही इसमें वायकॉम18 स्पोर्ट्स की लाईव एवं नॉन-लाईव प्रोग्रामिंग का संपूर्ण पोर्टफोलियो उपलब्ध होगा, जिसमें चार साल में आयोजित होने वाले मुख्य आकर्षण भी शामिल हैं।

डेटा के उपयोग में कई गुना वृद्धि होने के साथ स्मार्टफोन और कनेक्टेड टीवी भारत में कंटेंट देखने के पसंदीदा माध्यम बन गए हैं। वायकॉम18 स्पोर्ट्स के 64 मैचों का प्रदर्शन भारत में फीफा वल्र्ड कप के इतिहास में पहली बार 4के क्वालिटी में लाईव स्ट्रीम किया जाएगा, और इंग्लिश, हिंदी, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं की फीड में जियो सिनेमा पर बिना किसी सदस्यता शुल्क के निशुल्क दिखाया जाएगा।

वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ, अनिल जयराज (Anil Jayraj) ने कहा, "वायकॉम18 स्पोर्ट्स द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर फीफा वल्र्ड कप कतर 2022 की प्रस्तुति काफी दिलचस्प और व्यक्तिगत होगी और दर्शकों को जियो सिनेमा पर अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।" उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि इस इवेंट की प्रतिष्ठा के अनुरूप दर्शकों को डिजिटल एवं लीनियर प्लेटफॉर्म्स (स्पोर्ट्स 18) पर विश्वस्तरीय प्रोडक्शन आसानी से उपलब्ध हो। हमारे प्रयास प्रशंसकों के अनुभव को ढालने और भारत में सबसे पसंदीदा मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक का गठन करने की ओर केंद्रित हैं।"

वायकॉम18 मीडिया प्राईवेट लिमिटेड ने हाल ही में बोधि ट्री सिस्टम्स से एक सामरिक निवेश की घोषणा की है। 21 सेंचुरी फॉक्स के पूर्व सीईओ, जेम्स मुडरेक और भारत में मीडिया के दिग्गज, उदय शंकर (Uday Shankar) ने 2021 में बोधि ट्री सिस्टम्स की स्थापना की थी। मुडरेक को मीडिया एवं टेक्नॉलॉजी उद्योग में वैश्विक नेतृत्व भूमिका में दो दशकों से ज्यादा समय का अनुभव है। उदय शंकर वाल्ट डिज्नी एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इन दोनों ने मिलकर भारत में सबसे बड़ी मीडिया एवं एंटरटेनमेट कंपनी और स्ट्रीमिंग सेवा स्थापित की। शंकर और मुडरेक की जोड़ी अपने साथ अतुलनीय कौशल, क्षमता और वैश्विक मीडिया पटल एवं प्रतिष्ठित व्यवसायों का गठन करने की गहरी समझ लेकर आई है।

फीफा वल्र्ड कप के 2022 के संस्करण में ज्यादातर मैच भारतीय प्राईमटाईम (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे, 08:30 बजे, 09:30 बजे) खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के प्राईमटाईम मैचों में फ्रांस बनाम डेनमार्क, इंग्लैंड बनाम ईरान, पुर्तगाल बनाम घाना, ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड, और क्रोएशिया बनाम बेल्जियम की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

जियो सिनेमा

वायकॉम18 स्पोर्ट्स वल्र्ड कप की प्रस्तुति में लाईव कवरेज का आकर्षण बढ़ाने के लिए दिलचस्प नॉन-लाईव प्रोग्रामिंग शामिल है। यह नेटवर्क इतिहास में अपने नाम दर्ज कराने वाले वल्र्ड कप के हीरोज के लिए डिजिटल फस्र्ट कंटेंट का निर्माण करेगा, जिसमें जीवन के यादगार क्षणों के साथ स्पोर्ट्स के सबसे महत्वाकांक्षी फैंस और उनकी वल्र्ड कप की कहानियों को दिखाया जाएगा। इस नेटवर्क के लाईव कवरेज में फुटबॉल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त विशेषज्ञ, होस्ट, टूर्नामेंट की महान हस्तियों को दिखाया जाएगा। इन लोगों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।

दर्शक जियो सिनेमा (iOS और Android) डाउनलोड करके अपना पसंदीदा स्पोर्ट देख सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट्स, न्यूज, स्कोर, एवं वीडियो के लिए फैंस फेसबुक,इंस्टाग्राम, ट्विटर, और यूट्यूब पर स्पोर्ट्स18 को फालो करें।

आईएएनएस/PT

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया