लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एरी (ians)

 

जम्मू और कश्मीर

असम

लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एरी ने असम के गजराज कोर की कमान संभाली

बयान के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एरी थल सेना से हैं। उनको दिसंबर 1988 में जम्मू और कश्मीर लाइट रेजिमेंट में कमीशन किया गया था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: सेना ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एरी (Lt General Manish Erry) ने असम (Assam) के तेजपुर (Tezpur) स्थित गजराज कोर (Gajraj Core) की कमान संभाली है। उन्हें गजराज कोर की उत्तरी सीमाओं पर कामेंग सेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बयान के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एरी थल सेना से हैं। उनको दिसंबर 1988 में जम्मू और कश्मीर लाइट रेजिमेंट में कमीशन किया गया था। जनरल ऑफिसर ने डीएसएससी वेलिंगटन में स्टाफ कोर्स, सिकंदराबाद में हायर डिफेंस मैनेजमेंट कोर्स और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, नई दिल्ली में एडवांस प्रोफेशनल प्रोग्राम इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एपीपीपीए कोर्स) में भाग लिया।

जनरल ऑफिसर के पास ऑपरेशन्स को नेतृत्व करने का अनुभव है। बयान में कहा गया है कि उन्होंने ईस्टर्न थिएटर में माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स की एक ब्रिगेड और सिक्किम में एक डिवीजन की कमान सहित विभिन्न कमांड और स्टाफ नियुक्तियों को संभाला है।

गजराज कोर की कमान संभालने से पहले, एरी जयपुर में दक्षिण पश्चिमी कमान में चीफ ऑफ स्टाफ थे। उन्हें कमांड और स्टाफ असाइनमेंट दोनों के दौरान अपने पेशेवर योगदान की मान्यता के रूप में अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड जैसे सम्मान से नवाजा जा चुका है।

--आईएएनएस/PT

5 नवंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

जानिए क्या है इतिहास और कहानी सिख धर्म के पाँच ककारों का

'फोन भूत' के 3 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने पुरानी यादों को ताजा किया

तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए महिलाओं ने मन बना लिया : रोहिणी आचार्य

14 नवंबर को बिहार उत्सव मनाएगा, लालू का प्रचार कानून का उल्लंघन : रवि किशन