बिहार: नाबालिग चोर को भीड़ ने खंभे से बांधकर पीटा (IANS)

 

बिहार

बिहार

बिहार: नाबालिग चोर को भीड़ ने खंभे से बांधकर पीटा

बिहार(Bihar) के मुजफ्फरपुर में रविवार को एक नाबालिग चोर को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया गया। इसके बाद गांव के लोगों ने नाबलिग चोर की बेरहमी से पिटाई की।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: बिहार(Bihar) के मुजफ्फरपुर में रविवार को एक नाबालिग चोर को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया गया। इसके बाद गांव के लोगों ने नाबलिग चोर की बेरहमी से पिटाई की। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबलिग को भीड़ से बचाया। घटना सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गांव की बताई जा रही है।



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक नाबालिग लड़का चोरी करने के लिए दुकान की छत तोड़कर उसमें घुस गया। लोगों ने दुकान को घेरकर नाबालिग को पकड़ लिया।

जिसके बाद कथित चोर को लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। चोर रहम की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। उनमें से कुछ ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

जब स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में पता चला, तो वे तुरंत माधोपुर सुस्ता गांव गए और नाबालिग को छुड़ाया। सदर एसएचओ सत्येंद्र मिश्रा ने कहा, हमने नाबालिग को भीड़ से बचाया है। ग्रामीणों ने नाबालिग पर एक दुकान से सामान चोरी करने का आरोप लगाया था। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

--आईएएनएस/VS

हथुआ राज : विद्रोह, वैभव और थावे वाली मां की आस्था से जुड़ा बिहार का गौरवशाली इतिहास

गोनू झा : मिथिला के लोकनायक, जिनकी कहानियाँ आज भी दिलों में बसती हैं

दामाद संस्कृति: क्यों भारतीय घरों में दामाद को अब भी भगवान जैसा माना जाता है

काजल राघवानी का धमाकेदार गाना 'पायल घुंघुरवाला' रिलीज, डांस मूव्स ने मचाया तहलका

बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर कराने की तैयारी, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक