<div class="paragraphs"><p> ED: लालू यादव के परिवार के यहां से छापेमारी में बरामद हुए 53 लाख रुपये व सोना(IANS)</p></div>

ED: लालू यादव के परिवार के यहां से छापेमारी में बरामद हुए 53 लाख रुपये व सोना(IANS)

 

लालू यादव

बिहार

ED: लालू यादव के परिवार के यहां से छापेमारी में बरामद हुए 53 लाख रुपये व सोना

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद(Lalu Prasad) के करीबी सहयोगियों और परिवार के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 53 लाख रुपये नकद, 540 ग्राम सोना, 1.5 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण और 1900 अमेरिकी डॉलर जब्त किए हैं। जांच एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक, घोटाले के सिलसिले में लालू प्रसाद के करीबी सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के आवासों पर शुक्रवार को की गई छापेमारी में उपरोक्त बरामदगी की गई।

राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejaswi Yadav) के दिल्ली स्थित घरों सहित 15 स्थानों पर छापे मारे गए।



केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल ही में इस मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद से पूछताछ की थी। ईडी का मामला सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर है।

अपने मामले में, सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ की मिलीभगत से जमीन के बदले उनके या लालू परिवार के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया था।

--आईएएनएस/VS

प्लास्टिक प्रदूषण से मिलेगा छुटकारा, वैज्ञानिकों ने बनाया खुद ही नष्ट हो जाने वाला प्लास्टिक

दूध में मिलाया जा रहा है ऑक्सोटोसिन, हाईकोर्ट ने डेयरी कॉलोनी को लगाई फटकार

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित