बिहार: पेड़ों के संरक्षण के लिए एक आदमी ने ली अविवाहित रहने की प्रतिज्ञा(IANS)

 

बिहार

बिहार

पेड़ों के संरक्षण के लिए एक आदमी ने ली अविवाहित रहने की 'भीष्म प्रतिज्ञा'

पिपरा गांव के रहने वाले गजेंद्र यादव आज अपनी प्रतिज्ञा का बखूबी निर्वहन कर अविवाहित रहकर करीब आठ लाख पौधे लगा चुके हैं और अपना जीवन भी इन पेड़ों के लिए खपा रहे हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  द्वापरयुग में भीष्म ने अपने पिता की खुशी के लिए आजीवन विवाह नहीं करने की प्रतिज्ञा ली थी, लेकिन इस काल में बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक शख्स ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए जीवन भर अविवाहित रहने की भीष्म प्रतिज्ञा ली है।

पश्चिम चंपारण(Champaran) जिले के बगहा दो प्रखंड के नरवल बरवल पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव के रहने वाले गजेंद्र यादव आज अपनी प्रतिज्ञा का बखूबी निर्वहन कर अविवाहित रहकर करीब आठ लाख पौधे लगा चुके हैं और अपना जीवन भी इन पेड़ों के लिए खपा रहे हैं।

गजेंद्र के लिए उनके द्वारा लगाए गए पौधे ही उनके लिए परिवार है। यही कारण है कि दशहरा, दीवाली, रक्षाबंधन जैसे त्योहार भी वे इन पेड़ों के साथ ही मनाते हैं।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वे अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। वे कहते है कि सभी भाइयों और बहनों की शादी हो गई है। अगर उनके पेड़ों की तनिक भी हानि पहुंचती है तो वे परेशान हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में वे एक दिन रेडियो सुन रहे थे, तभी एक कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि वृक्षों के नहीं रहने से पर्यावरण असंतुलित हो जाएगा और धरती पर रहने वाले सभी प्राणी ऑक्सीजन के अभाव में मरने लगेंगे। उसी समय से गजेंद्र ने पौधा लगाने और पेड़ों के लिए अपना जीवन समर्पण करने की योजना बना ली। इसके बाद यह सफर शुरू हुआ तो अब आगे ही बढ़ता जा रहा है।

गजेंद्र की जब शादी की उम्र होने लगी, उनके विवाह के भी प्रस्ताव आने लगे, लेकिन अपने धुन के पक्के गजेंद्र ने अविवाहित रहकर पेड़ों की सेवा करने की प्रतिज्ञा ली और इसी काम में रम गए।

वे बताते हैं कि उस समय बगहा के बतौर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी विकास वैभव का आगमन हुआ। इसी दौरान वैभव से इनकी मुलाकात हुई। गजेन्द्र के निमंत्रण पर वे नरवल बरवल पंचायत के सेमरकोल तिरहुत नहर के किनारे आये जहां उस समय रात तो दूर की बात है दिन में चोरी, छिनतई, हत्या और दुष्कर्म होना आम बात थी।

विकास वैभव ने उस समय यहां एक आम का एक पौधा लगा कर अमन और शांति का संदेश दिया। इसके बाद तो गजेंद्र के पौधे लगाने का सिलसिला तेज हो गया और इस कार्य में और आगे बढ़ चले।

आज यहां विकास वैभव नाम का चौराहा है। गजेंद्र आईएएनएस को बताते हैं कि सुबह उठने के बाद से रात सोने के पहले तक वे इन पेड़ों की सेवा में लगे रहते हैं।

वृक्षारोपरण के प्रति समर्पण और पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गजेन्द्र यादव के सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उन्हें पटना बुला कर सम्मानित किया।

बिहार: पेड़ों के संरक्षण के लिए एक आदमी ने ली अविवाहित रहने की प्रतिज्ञा(Wikimedia Commons)



यादव का दावा है कि वे इस कार्य में 2003 से लगे हैं और अब तक उन्होंने लगभग 8 लाख पौधे लगाए हैं। उनके द्वारा लगाए गए अधिकांश पौधों में बरगद, पीपल, पाकड़ और नीम शामिल हैं क्योंकि वे न केवल पक्षियों को अच्छे आश्रय देते हैं बल्कि बाढ़ के दौरान मिट्टी के कटाव को भी रोकते हैं।

उन्होंने बताया कि उन्होंने इसके लिए 100 युवकों की एक टीम भी तैयार की है, जो इन पेड़ों की देखरेख में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान वे लकड़ी काटने वालों पर भी नजर रखते हैं।



यादव बताते हैं कि कुछ लकड़ी काटने वालों को पकड़ लिया जाता है, जिन्हे बाद में गलती मान लेने पर छोड़ भी दिया जाता है। जो नहीं मानते उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है।



--आईएएनएस/VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।