युवा महोत्सव में 23सौ युवाओं ने लिया हिस्सा (सांकेतिक / Wikimedia Commons)

 

युवा महोत्सव

छत्तीसगढ़

युवा महोत्सव में 23सौ युवाओं ने लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिन तक चले युवा उत्सव में 28 विधाओं में राज्यभर के 23 सौ प्रतिभागियों ने अपनी कला, कौशल और हुनर का प्रदर्शन किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिन तक चले युवा उत्सव में 28 विधाओं में राज्यभर के 23 सौ प्रतिभागियों ने अपनी कला, कौशल और हुनर का प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव के समापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव छत्तीसगढ़ की विविध कलाओं, संस्कृतियों, खेलों और यहां के लोगों के हुनर एवं कौशल को एक मंच पर लाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। यह हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हर प्रतियोगिता में कुछ लोग विजेता होते हैं। पर जो विजेता नहीं बन पाए उन्हें अपना हौसला कम नहीं करना चाहिए। उन्होंने युवा महोत्सव में विभिन्न स्पधार्ओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हार भी जाओ तो गम न करो.. फिर से खेलो और हौसला कम न करो।

संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे ने कहा कि अच्छे विचारों को पोषित करने, छत्तीसगढ के विभिन्न अंचलों के निवासियों एवं उनकी सांस्कृतिक विविधताओं को एक मंच पर लाने के लिए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन की पहल की है।

युवा महोत्सव में 23सौ युवाओं ने लिया हिस्सा (सांकेतिक / Wikimedia Commons)



खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै ने बताया कि युवा महोत्सव में प्रदेशभर के 2300 प्रतिभागियों ने कुल 38 विधाओं में हिस्सा लिया। पहले यह प्रतियोगिता क्रमश: विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर आयोजित की गई थी। संभाग स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुए।



उन्होंने बताया कि विकासखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में लगभग 48 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सूरजपुर जिले से सर्वाधिक 350 प्रतिभागी शामिल हुए।

-आईएएनएस/VS

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी