Bharatiya Liberal Party:- भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने दिल्ली के एलजी द्वारा दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (डीडीडीसी) को खत्म करने के कदम का स्वागत किया है। डॉ. रायज़ादा के अनुसार डीडीसी केजरिवाल के कर्महीन मंत्रियों के लिए बिना काम काज किए पैसा कमाने का एक जरिया था। डॉ. रायज़ादा ने आगे कहा, "दिल्ली के भ्रष्ट और अक्षम कुटिल मुख्यमंत्री ने डीडीसी को अपने साथियों के लिए एक ऐसा आश्रय स्थल बना दिया था जो केवल दिल्ली के करदाताओं के पैसों से पोषित हो रहे थे और बदले में दिल्ली को दयनीय परिस्थितियों में ढकेलते जा रहे थे"। डॉ. रायज़ादा ने बताया कि वो 2016 से ही ये मांग करते या रहे थे कि डीडीसी को भंग किया जाए क्योंकि ये आयोग सिर्फ़ एक सफ़ेद हाथी है और दिल्ली के करदाताओं पर बोझ से ज्यादा कुछ भी नहीं।
बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने डीडीसी को भंग करने के एलजी के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोग ने अपनी स्थापना के बाद से अब तक कोई भी महत्वपूर्ण परिणाम अथवा योगदान नहीं दिया है। डॉ. रायज़ादा ने डीडीसी के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए बताया कि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के हॉलिडे स्पॉट को खत्म करके दिल्ली के एलजी ने एक सराहनीय कदम उठाया है।
भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) जन-केंद्रित राजनीति करने और संसद में आम नागरिकों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीएलपी दिल्ली राज्य में एक स्वच्छ, जन-केंद्रित और देशभक्त सरकार स्थापित करने के लिए 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है।