<div class="paragraphs"><p>प्रेमी को तमंचा चलाना सीखाकर पति की हत्या कराई, दोनों गिरफ्तार(IANS)</p></div>

प्रेमी को तमंचा चलाना सीखाकर पति की हत्या कराई, दोनों गिरफ्तार(IANS)

 
दिल्ली

प्रेमी को तमंचा चलाना सीखाकर पति की हत्या कराई, दोनों गिरफ्तार

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  गाजियाबाद(Ghaziabad) के नंदग्राम इलाके में 3 मार्च को पुलिस को एक व्यक्ति की आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि उस व्यक्ति ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुतराबिक, महिला ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवाई थी। उसके बाद पुलिस को उसकी आत्महत्या की झूठी कहानी सुना दी थी। कपिल कुमार (42) मेरठ के फलावदा कस्बा का रहने वाला था। वह इस समय गाजियाबाद के नंदग्राम ई-ब्लॉक में परिवार के साथ कुंदन रावत के मकान में किराए पर रहता था। वह पिकअप वाहन चलाता था। 3 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि कपिल ने कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। इस मामले में परिजन ने मकान मालिक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की शिकायत की थी। आरोप ये लगाया था कि आर्थिक तंगी के चलते कपिल मकान का किराया नहीं दे पा रहा था। इसे लेकर वो तनाव में था, जिसके चलते उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है।

एसीपी आलोक दुबे ने बताया, शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें पता चला कि कनपटी में गोली बाईं तरफ से घुसकर दाईं तरफ पार हुई है। जबकि कपिल राइड हैंडर था। यानि कपिल अगर सुसाइड करता तो गोली दाईं तरफ से घुसकर बाईं तरफ से पार होती। इस तरह से पुलिस को ये सुसाइड संदिग्ध प्रतीत हुआ और आगे की जांच-पड़ताल शुरू की गई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी शिवानी उर्फ सीमा (37) ने ही अपने बॉयफ्रेंड अंकुश प्रजापति (33) संग मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ हुई तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।



2 मार्च की रात शिवानी ने दूध में नशे की गोलियां मिलाकर पति को सुला दिया। इसके बाद शिवानी ने फोन करके बॉयफ्रेंड अंकुश को घर पर बुलाया। अंकुश ने सोते हुए कपिल की कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर अपने घर चला गया। अगली सुबह शिवानी ने सबको पति के खुदकुशी करने की कहानी सुना दी। पुलिस ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

--आईएएनएस/VS

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन