धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में सेवादार ने महिला को उठा कर रेलिंग के पार फेंका, एफआईआर दर्ज।(Wikimedia Commons) GrowJust India
दिल्ली

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में सेवादार ने महिला को उठा कर रेलिंग के पार फेंका, एफआईआर दर्ज

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में चल रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर काफी विवाद सामने आया है। यह विवाद एक सेवादार के एक महिला को रेलिंग(Railing) के पार फेंकने के बाद शुरू हुआ।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा(Greater Noida में चल रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर काफी विवाद सामने आया है। यह विवाद एक सेवादार के एक महिला को रेलिंग(Railing) के पार फेंकने के बाद शुरू हुआ।

एक तरफ जहां अव्यवस्थाओं के चलते लोगों को दिक्कतें हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अब सेवादार भी लोगों और महिलाओं से बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक वीडियो(Video) सामने आया है जिसका संज्ञान लेते हुए गौतम बुध नगर में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और सेवादार की तलाश की जा रही है।

वीडियो(Video) में एक सेवादार एक महिला को उठाकर रेलिंग(Railing) से दूसरी तरफ फेंकता दिख रहा है। वह महिला दरबार में अर्जी लगाने के लिए रेलिंग फांदकर दूसरी तरफ आ गई थी।

जब सेवादार महिला के साथ बदसलूकी कर रहा था तो उस वक्त वहां पुलिस वाले भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने उसे नहीं रोका।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस(Police) ने संज्ञान लिया है और इस मामले में सूरजपुर थाने में एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है।

पीड़ित महिला और सेवादार की पहचान की जा रही है। जबकि दरोगा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।(IANS/RR)

उपराष्ट्रपति चुनाव : पीएम मोदी ने डाला पहला वोट, एनडीए ने किया जीत का दावा

58वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार बोले, 'मैं कुछ नहीं हूं आपके बिना', रितेश ने दिया 'क्राइम पार्टनर' का टैग

क्यों बॉलीवुड हमशक्ल हो जाते हैं इतने वायरल

नेपाल : चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, हर गतिविधि पर पैनी नजर, दुकानें बंद, सड़कें वीरान

मैं सुरक्षित हूं'… काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी