बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस अधिकारियों ने कहा- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे समुदायों के बीच विवाद बढ़ा।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  (Twitter)

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Twitter)

बागेश्वर बाबा

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को उदयपुर में हुई धार्मिक सभा में उनके एक बयान को लेकर की है। धर्मसभा में शास्त्री ने राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में लगे हरे झंडों के स्थान पर भगवा ध्वज लगाने का लोगों से आह्वान किया।

पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा के लिए उकसाना माना है। उनके बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया। उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने कहा कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है।

<div class="paragraphs"><p>बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  (Twitter)</p></div>
100 वर्षों से अधिक समय से गायब यह ट्रेन आज तक नहीं मिली, 104 यात्री थे सवार

पुलिस अधिकारियों ने कहा- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे समुदायों के बीच विवाद बढ़ा। इस बयान के बाद गुरुवार की रात कुम्भलगढ़ किले में कुछ युवकों ने उत्पात मचाने की भी कोशिश की। इनमें से 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com