यह दरगाह आज भी पूरी शान के साथ मौजूद है I 
दिल्ली

रामपुर की सौ साल पुरानी दरगाह, जहां संतान सुख की मन्नत लेकर पहुंचती हैं महिलाएं

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक ऐसी दरगाह है, जो न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व रखती है, बल्कि लोगों की गहरी आस्था का भी केंद्र बनी हुई है। यह दरगाह रामपुर के अलीगंज बेनजीर इलाके में स्थित है और लगभग 100 साल से अधिक पुरानी बताई जाती है। यह दरगाह एक खंडहर हो चुकी नवाब साहब की कोठी के पास स्थित है, जो अब भले ही वीरान हो गई हो, लेकिन दरगाह आज भी पूरी शान के साथ मौजूद है और श्रद्धालुओं का भरोसा कायम रखे हुए है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह दरगाह नवाबी दौर की निशानी है। इलाके के बुजुर्ग नुरून अली बताते हैं कि वे पिछले 50 वर्षों से इस दरगाह को देख रहे हैं और उनकी जानकारी के अनुसार, रामपुर के नवाब भी यहां इबादत करने आया करते थे। वे घंटों तक यहां बैठकर मन की शांति और आध्यात्मिक बल प्राप्त किया करते थे।

यह दरगाह विशेष रूप से उन महिलाओं के बीच बहुत प्रसिद्ध है, जिनकी गोद अब तक सूनी है। ऐसी महिलाएं यहां आकर संतान सुख की मन्नत मांगती हैं। मान्यता है कि जो महिला सच्चे दिल से दुआ मांगती है, उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। संतान प्राप्ति के बाद महिलाएं दोबारा दरगाह पर आकर चादर चढ़ाती हैं और धन्यवाद करती हैं।

हर गुरुवार को और विशेष अवसरों पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

हर गुरुवार को और विशेष अवसरों पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। खासकर साल में एक बार आयोजित होने वाले उत्सव के समय यहां मेला जैसा माहौल बन जाता है। इस मौके पर न सिर्फ मुस्लिम समाज के लोग, बल्कि हिंदू और सिख समुदाय के श्रद्धालु भी यहां आकर चादर चढ़ाते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं। यह दरगाह सभी धर्मों के लोगों को जोड़ने वाली एक मिसाल बन चुकी है।

रामपुर की इस दरगाह ने समय की मार झेली है, लेकिन आस्था की डोर आज भी उतनी ही मजबूत है। जहां कोठी का ढांचा खंडहर हो चुका है, वहीं यह दरगाह आज भी चमत्कारी स्थल मानी जाती है और दूर-दराज से आने वाले लोगों को उम्मीद की किरण देती है।

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!