दिल्ली:- चाचा दी हट्टी जिनके छोले भटूरे के लोग दीवाने हैं [Wikimedia Commons] 
दिल्ली

यदि आपने अब तक नहीं खाए चाचा दी हट्टी के छोले भटूरे तो आप दिल वालों के शहर दिल्ली के नहीं हो सकते

अब जब बात छोले भटूरे के आ ही गई है तो हर दुकान के छोले भटूरे भी सबको नहीं पसंद होते। लेकिन दिल्ली का एक ऐसा मशहूर दुकान है जहां के छोले भटूरे खाने खुद अमिताभ और शाहरुख खान जैसे लोग भी आए थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

हर शहर की अपनी खासियत होती है कोई शहर खूबसूरती के लिए फेमस है तो किसी शहर का खाना किसी शहर की चाय तो किसी शहर की बिरियानी कोई शहर किसी व्यक्ति की वजह से अत्यंत फेमस है, तो कोई शहर कल की वजह से। तो ऐसे ही एक शहर दिल्ली की हम बात करेंगे जो भारत की राजधानी भी है और इस राजधानी में यहां के लोगों का सबसे प्रिय भोजन या यू कह लीजिए की सबसे पसंदीदा भोजन छोले भटूरे हैं। अब जब बात छोले भटूरे के आ ही गई है तो हर दुकान के छोले भटूरे भी सबको नहीं पसंद होते। लेकिन दिल्ली का एक ऐसा मशहूर दुकान है जहां के छोले भटूरे खाने खुद अमिताभ और शाहरुख खान जैसे लोग भी आए थे। तो फिर चलिए बना देर किए आपको बताते हैं कि दिल्ली का यह मशहूर दुकान कौन सा है इसके दीवाने बॉलीवुड के सितारे भी हैं।

क्या है दुकान की खासियत

अब जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि दिल्ली के लोग छोले भटूरे को बहुत पसंद करते हैं यह बात किसी से भी छुपी नहीं है ऐसे में हम आपके लिए ढूंढ कर लाए हैं चाचा दी हट्टी जिनके छोले भटूरे के लोग दीवाने हैं दुकान के मालिक गौरव ने बताया कि यह दुकान उनके दादाजी ने शुरू की थी जो की 1957 से चली आ रही है। घर के सब लोग खुद ही इस दुकान पर सब कुछ तैयार करते हैं गुण बताओ और साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाता है।

यहां पर मिलने वाली लस्सी का रेट ₹70 है। [Wikimedia Commons]

सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन और दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज और शाहरुख खान जब हंसराज कॉलेज में पढ़ रहे थे तो यहां पर छोले भटूरे खाने आया करते थे। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस इस दुकान का जिक्र कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में भी किया था जिसके बाद इस दुकान को और भी ज्यादा पापुलैरिटी मिली।

क्या है टेस्टी छोले भटूरे का राज़

चाचा दी हट्टी के छोले भटूरे एक तो सबसे कम दाम के भी होते हैं या नहीं मात्र ₹80 प्लेट। इसमें एक प्लेट छोले भटूरे में दो भटूरे और बोले के साथ आलू दिए जाते हैं भटूरे के अंदर पीछे भी लगी होते हैं जिसके कारण उनके भटूरे का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ा हुआ होता है। उनके यहां पर मिलने वाले छोले भटूरे ही नहीं बल्कि उनके यहां पर मिलने वाली लस्सी भी काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती है जिसका स्वाद लेने को दूर-दूर से यहां पर लोग आते हैं यहां पर मिलने वाली लस्सी का रेट ₹70 है।

चाचा दी हट्टी के छोले भटूरे एक तो सबसे कम दाम के भी होते हैं या नहीं मात्र ₹80 प्लेट।[Wikimedia Commons]

अभी-अभी दुकान की टाइमिंग पर गौर की जाए तो यह दुकान सिर्फ रविवार के दिन बंद रहती है बाकी किसी भी दिन आप यहां सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक आ सकते हैं आपको से स्वाद और से दाम में छोले भटूरे और लस्सी मिल जाएंगे।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।