दिवाली की शॉपिंग: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में हौजरानी मार्केट है[Wikimedia Commons] 
दिल्ली

क्या आप सस्ते में करना चाहते हैं दिवाली की शॉपिंग? तो दिल्ली के इस मार्केट में जरूर जाएं

भारत में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है लोग बड़े शौक से दिवाली की शॉपिंग कर अपने घर को अपने हिसाब से अपने तरीकों से सजना पसंद करते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

पूरे साल जिस त्यौहार का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है आखिरकार वह त्यौहार अब आने वाला है। जी हां हम बात कर रहे हैं खुशियों के त्यौहार रोशनी का त्योहार दिवाली की। इस दिन घर में दिए जलाए जाते हैं पटाखे चलाए जाते हैं और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई जाती है। भारत में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है लोग बड़े शौक से दिवाली की शॉपिंग कर अपने घर को अपने हिसाब से अपने तरीकों से सजना पसंद करते हैं। दिवाली के पहले लोग दिए बर्तन क्रोकरी घर सजाने के समान और न जाने क्या-क्या सामान खरीदते हैं। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के फेमस एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां आपको कीफायती दामों में एक से एक बेहतरीन सामान मिल जाएगी और यहां के शिल्प और कुम्हारों के घर में भी खुशियों के दीए जल जाएंगे तो चलिए बिना देर किए हम आपको दिल्ली के इस मार्केट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दिल्ली के कौन से मार्केट में मिलते हैं सस्ते सामान

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में हौजरानी मार्केट है। यहां रोड पर ही करीब 30 से ज्यादा दुकानें हैं यह बाजार करीबन 75 साल पुराना है यहां रहने वाले कुम्हार और शिल्पी हाथ से बने बर्तन मिट्टी के समान और क्रोकरी बनाकर बेचते हैं। आपको इस मार्केट में किफायती दामों में सेरेमिक पोट, मिट्टी के दिए, दिवाली पर घर को सजाने वाले आइटम और कुछ हाथ से बनी मूर्तियां मिल जाएगी।

75 साल पुराना है यहां रहने वाले कुम्हार और शिल्पी हाथ से बने बर्तन मिट्टी के समान और क्रोकरी बनाकर बेचते हैं[Wikimedia Commons]

हौजरानी मार्केट में आसपास के आए हुए कुम्हार रहते हैं जो हरियाणा और राजस्थान से आए हैं यह लोग सेरेमिक पोट घर को सजाने वाले आइटम दिए मूर्तियां पटरी की दूसरी चीज बनाकर बेचते हैं आपके यहां क्रोकरी आइटम जैसे प्लेस बोल पोस्ट मग और कई दूसरे आइटम भी मिल जाएंगे।

कितनी किमत होती है सामानों की?

हौजरानी में मिलने वाला सारा सामान हाथ से बनाकर तैयार किया गया होता है। कुम्हार सारी चीज खुद बनाते हैं कुछ सामानों पर बारीकी से काम किया गया होता है बावजूद इसके आपके यहां सारी चीज बिल्कुल बजट में मिल जाएगी।

करीबन ₹100 से लेकर ₹1000 में एक से एक आइटम मिल जाएंगे [Wikimedia Commons]

थोड़ा मोल भाव आपको जरूर करना पड़ सकता है। यहां करीबन ₹100 से लेकर ₹1000 में एक से एक आइटम मिल जाएंगे यहां मिलने वाले चीजों के दाम दूसरे मार्केट से काफी कम होते हैं। यदि अब तक आपने दीपावली की शॉपिंग नहीं की है तो इससे बेहतर जगह और कोई हो ही नहीं सकती।

शिक्षक दिवस: आमिर खान से अमिताभ तक, बॉलीवुड स्टार्स जो टीचर के रोल में छाए

सिविल एविएशन में ट्रेनिंग, अनुसंधान और विकास के लिए भारत-सिंगापुर में समझौता

'मिस गोल्फ़' का जाल: थाईलैंड में गुप्त कैमरे से भिक्षुओं की ब्लैकमेलिंग का सनसनीख़ेज़ खुलासा

ऋषि कपूर की 73वीं जयंती पर नीतू कपूर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

शक्ति कपूर ने 'हीरो नंबर 1' के साथ मनाया 73वां जन्मदिन, बेटी श्रद्धा कपूर ने दिखाई झलक