न्यूज़ग्राम हिंदी: झारखंड(Jharkhand) के बोकारो(Bokaro) में एक शादी के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी और पिस्तौल लेकर डांस करने वाली महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है। इस मामले में बोकारो स्टील सिटी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान पुलिसकर्मी ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर रहा है, वहीं कुछ महिलाएं हाथ में पिस्तौल लेकर डांस कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बोकारो के नया मोड़ स्थित एक होटल का है, जहां पिछले छह या आठ फरवरी को एक वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया था।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है बारात में फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं। उनकी पहचान कर ली गई है। हाथ में पिस्टल लिए डांस कर रही महिलाओं की तलाश की जा रही है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अफसर पुनीत उरांव ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
--आईएएनएस/VS