अजीबोगरीब मामला: तीन बेटियों के लिए मुस्लिम कपल 29 साल बाद दुबारा शादी करेगा(IANS)

 
केरल

अजीबोगरीब मामला: तीन बेटियों के लिए मुस्लिम कपल 29 साल बाद दुबारा शादी करेगा

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस(International Women's Day) पर, केरल के कासरगोड जिले में एक अनोखी 'शादी' देखी जाएगी, जहां लगभग 29 साल से विवाहित एक जोड़ा अपनी तीन बेटियों की खातिर फिर से अपने मिलन को पूरा करेगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस(International Women's Day) पर, केरल के कासरगोड जिले में एक अनोखी 'शादी' देखी जाएगी, जहां लगभग 29 साल से विवाहित एक जोड़ा अपनी तीन बेटियों की खातिर फिर से अपने मिलन को पूरा करेगा। होसदुर्ग सब-रजिस्टरार ऑफिस में हुई शादी में उनकी तीन लड़कियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य और दोस्त मौजूद रहेंगे।

कासरगोड के एक प्रसिद्ध वकील सी शुक्कुर ने अक्टूबर 1994 में डॉ शीना से शादी की थी और उनकी शादी पनक्कड़ सैयद हैदर अली शिहाब थंगल द्वारा आयोजित की गई थी।



हालांकि, शादी शरिया कानून के तहत हुई थी और मुस्लिम पर्सनल लॉ(Muslim Personal Law) के अनुसार, बेटियों को अपने पिता की संपत्ति का केवल दो-तिहाई हिस्सा मिलता है, बाकी हिस्सा उनके भाइयों के पास जाता है।

युगल, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी कमाई केवल उनके बच्चों को ही मिलनी चाहिए, विशेष विवाह अधिनियम के तहत फिर से शादी करेंगे, जिसमें कहा गया है कि इसके तहत संपन्न किसी भी व्यक्ति की संपत्ति का उत्तराधिकार भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम द्वारा शासित होगा।

शीना कोट्टायम स्थित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की पूर्व प्रो-वाइस चांसलर हैं।

--आईएएनएस/VS

सर्दियों में भी रखें होंठों की नमी बरकरार, अपनाएं घरेलू और सुरक्षित उपाय

बिहार: पहले चरण का मतदान गुरुवार को, सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला

पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, कहा-बिहार में फिर से बनेगी एनडीए सरकार

राहुल गाँधी का "वोटर फ्रॉड" आरोप: ब्राज़ील मॉडल का इस्तेमाल कर वोटर फ्रॉड का लगाया आरोप

लोकसभा चुनाव की तरह बिहार में भी फेल होंगे एनडीए के दावे, बनेगी महागठबंधन की सरकार: प्रमोद तिवारी