पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी से 4 लोगों की मौत

 

IANS

पंजाब

पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी से 4 लोगों की मौत

पंजाब के बठिंडा(Bhatinda) के सैन्य स्टेशन में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: पंजाब के बठिंडा(Bhatinda) के सैन्य स्टेशन में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) दक्षिण पश्चिम कमान ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि घटना स्टेशन के अंदर बुधवार सुबह 4.35 बजे हुई।



सेना ने एक बयान में कहा, बठिंडा सैन्य स्टेशन के अंदर सुबह करीब 4.35 बजे गोलीबारी की सूचना मिली है। मिल्रिटी स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया है।

तलाशी अभियान जारी है। गोलीबारी में चार लोगों की मौत की सूचना मिली है।

--आईएएनएस/VS

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक