अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पास बम धमाके रुकने का नाम नहीं, 2 दिन में हुआ दूसरा धमाका

(IANS)

 

स्वर्ण मंदिर (Golden Temple)

पंजाब

अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पास बम धमाके रुकने का नाम नहीं, 2 दिन में हुआ दूसरा धमाका

धमाका लगभग उसी जगह हुआ जहां शनिवार रात पहला धमाका हुआ था, जिसमें छह लोग घायल हो गए थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: अमृतसर (Amritsar) में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार को एक और धमाका हुआ, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में दहशत फैल गई। हालांकि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

धमाका लगभग उसी जगह हुआ जहां शनिवार रात पहला धमाका हुआ था, जिसमें छह लोग घायल हो गए थे।

बता दें कि इससे पहले पंजाब (Punjab) के पवित्र शहर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में एक रेस्तरां में विस्फोट हुआ था जिसमें छह लोग घायल हो गए थे। हालांकि पुलिस का कहना था कि यह आतंकी हमला नहीं बल्कि एक हादसा था। दरबार साहिब (Darbar Sahib) के पास व्यस्त हेरिटेज स्ट्रीट में शनिवार रात धमाका हुआ था जिसके बाद दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद कई श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने इसे आतंकी विस्फोट माना।

पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।

एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि विस्फोट संभवत: एक रेस्तरां की चिमनी में हुआ।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मेहताब सिंह ने कहा था कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। आसपास की इमारतों की खिड़कियों के केवल शीशे टूट गए और इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

--आईएएनएस/PT

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!