अमृतसर, पंजाब IANS
पंजाब

पंजाब में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई

न्यूज़ग्राम डेस्क

पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान एक मंदिर के बाहर दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्याकांड में शिवसेना (Shiv Sena) नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें भीड़ में से एक व्यक्ति ने गोली मारी, वारदात गोपाल मंदिर के बाहर हुई जहां सूरी और कुछ नेता मूर्तियों की अपवित्रता के खिलाफ मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे।

पुलिस आयुक्त ने मीडिया को बताया, सुधीर सूरी को एक आंदोलन के दौरान गोपाल मंदिर के बाहर गोली मारी गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी (CCTV) में घटना के वक्त मौके पर पुलिस की मौजूदगी दिख रही है।

पुलिस के अनुसार- सूरी पर पांच गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद वह गिर गए, उन्हें अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय मीडिया (media) के अनुसार, भीड़ ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध हमलावर की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है।

आईएएनएस/RS

बिहार : एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 7 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

अजमेर सेक्स कांड: तीन दशक बाद भी पीड़िताओं को नहीं मिला पूर्ण रूप से न्याय

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ‘आप’ का हमला, सौरभ भारद्वाज बोले- “पूरा विश्व हम पर हंस रहा है”

तमिलनाडु: छात्रों का यौन उत्पीड़न करने वाले शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन

इंस्टाग्राम ने कर दिया चमत्कार, सात साल बाद मिली पति की झलक