अमृतसर, पंजाब IANS
पंजाब

पंजाब में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई

न्यूज़ग्राम डेस्क

पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान एक मंदिर के बाहर दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्याकांड में शिवसेना (Shiv Sena) नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें भीड़ में से एक व्यक्ति ने गोली मारी, वारदात गोपाल मंदिर के बाहर हुई जहां सूरी और कुछ नेता मूर्तियों की अपवित्रता के खिलाफ मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे।

पुलिस आयुक्त ने मीडिया को बताया, सुधीर सूरी को एक आंदोलन के दौरान गोपाल मंदिर के बाहर गोली मारी गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी (CCTV) में घटना के वक्त मौके पर पुलिस की मौजूदगी दिख रही है।

पुलिस के अनुसार- सूरी पर पांच गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद वह गिर गए, उन्हें अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय मीडिया (media) के अनुसार, भीड़ ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध हमलावर की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है।

आईएएनएस/RS

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह