मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार IANS
पंजाब

मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार

मूसेवाला की 29 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव में छह शार्प शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या का आरोपी और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी दीपक टीनू नाटकीय तरीके से पंजाब पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की हिरासत से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीटेड टीनू को लेकर मानसा के सीआईए इंचार्ज अपनी प्राइवेट गाड़ी से मानसा जा रहे थे, तभी मौका देखकर वह फरार हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टीनू को किसी से मिलने के लिए जेल से बाहर निकाला गया था।



मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस उसे 4 जुलाई को दिल्ली की तिहाड़ जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई थी।

सीआईए प्रभारी की भूमिका संदेह के घेरे में है और पुलिस ने उसके भागने पर चुप्पी साध रखी है।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गैंगस्टर को आधी रात को जेल से क्यों निकाला गया और उसे कहां ले जाया जा रहा था। उसे पकड़ने के लिए विशेष रूप से पंजाब-राजस्थान सीमा पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

पंजाबी सिंगर, सिद्धू मूसेवाला



टीनू के हिरासत से फरार होने पर मूसेवाला की मां चरण कौर ने पुलिस पर जेलों में गैंगस्टरों की मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि टीनू जेल से कैसे भाग निकला।

मूसेवाला की 29 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव में छह शार्प शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

(आईएएनएस/HS)

देवकी कुमार बोस : भारतीय सिनेमा के उस निर्देशक का जीवन, जिन्होंने महात्मा गांधी से लिया था सबक

'पीएम मोदी-सीएम योगी की वजह से राममय हुआ देश', ध्वजारोहण समारोह में शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसाद ने जताया आभार

पित्ती: मौसम के बदलते ही शीतपित्त की समस्या करने लगती है परेशान, आयुर्वेद में लिखे हैं समाधान

बर्थडे स्पेशल : पंजाब की स्वर कोकिला, जिनकी सुरीली आवाज का हर कोई मुरीद

दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर का उद्घाटन किया