अडानी ने राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये निवेश का किया वादा IANS
राजस्‍थान

Invest Rajasthan Summit : अडानी ने राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये निवेश का किया वादा

न्यूज़ग्राम डेस्क

'इन्वेस्ट राजस्थान समिट' (Invest Rajasthan Summit) में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने राजस्थान में 65 हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया है। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने शुक्रवार को राजस्थान के दो जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और उदयपुर में एक क्रिकेट स्टेडियम खोलने की बड़ी घोषणा की।

इन्वेस्ट राजस्थान समिट में हिस्सा लेते हुए गौतम अडानी ने कहा, आज मुझे समिट में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है। हमने 65,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से बात करते हुए हमें दो प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। राजस्थान में दो मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां सिविल अस्पतालों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज खोलकर योगदान देने पर सहमति बनी है। हमने सीएम गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी से उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के बारे में बातचीत की। अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) और अडानी ग्रुप की ओर से हम स्टेडियम बनाने में पूरा सहयोग देंगे।

गौतम अडानी और अशोक गहलोत



सीएम गहलोत और गौतम अडानी दोनों एक ही ई-वाहन में मीडिया से बातचीत के लिए पहुंचे। गहलोत ई-रिक्शा चालक के बगल में बैठे थे, अडानी, टोरेंट समूह के अध्यक्ष सुधीर मेहता और विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी पीछे की सीट पर बैठे थे। अडानी और मेहता के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। हालांकि सीएम गहलोत ने खुद कुछ नहीं कहा।

(आईएएनएस/HS)

केजरीवाल आज भी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं: BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा

“स्वामी विवेकानंद का समावेशिता का संदेश धीरे-धीरे खोता जा रहा है”: डॉ. मुनीश रायज़ादा

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा