पेपर लीक करने वाले शख्स को मिली पदोन्नति

(IANS)

 

अनिल कुमार मीणा

राजस्‍थान

पेपर लीक करने वाले शख्स को मिली पदोन्नति

भाजपा सांसद पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अनिल कुमार मीणा के बारे में राज्य सरकार को अहम सुराग भी दिए थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: राजस्थान लोक सेवा आयोग/Rajasthan Public Service Commission (आरपीएससी) शिक्षक भर्ती पेपर लीक (Paper Leak) मामले में गिरफ्तार और उदयपुर जेल (Udaipur Jail) में बंद सरकारी स्कूल के निलंबित उप-प्राचार्य को कथित तौर पर प्राचार्य के रूप में 'प्रमोशन' (पदोन्नत) कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के विशेष अभियान समूह (एसओजी/SOG) की एक टीम ने अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह को ओडिशा (Odisha) से गिरफ्तार किया था।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अनिल कुमार मीणा (Anil Kumar Meena) की पदोन्नत की पुष्टि नहीं की है, वहीं भाजपा (BJP) सांसद किरोड़ीलाल मीणा के कार्यालय ने आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि अनिल कुमार मीणा का राज्य सरकार की हाल ही में जारी पदोन्नति सूची में नाम है।

भाजपा सांसद पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अनिल कुमार मीणा के बारे में राज्य सरकार को अहम सुराग भी दिए थे।

राजस्थान पुलिस ने पूर्व में अनिल कुमार मीणा के संबंध में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

--आईएएनएस/PT

आयुर्वेद का अनमोल सूत्र 'त्रिकटु', एक-दो नहीं कई मर्ज की है दवा

बंगाली जासूस 'एकेन बाबू' का होगा हिंदी टीवी डेब्यू, अनिर्बन चक्रवर्ती ने जताया उत्साह

21 नवंबर का इतिहास: हेलेन के जन्मदिन से लेकर विश्व दूरदर्शन दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

जमीन पर बैठकर खाना खाने के लिए मजबूर हुई थीं शबाना आज़मी !

ड्रग्स मामले में ओरी ने जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पुलिस से मांगा समय