TamilNadu: सीएम स्टालिन ED द्वारा गिरफ्तार सेंथिल बालाजी से मिलने अस्पताल पहुंचे (IANS) 
तमिलनाडु

TamilNadu: सीएम स्टालिन ED द्वारा गिरफ्तार सेंथिल बालाजी से मिलने अस्पताल पहुंचे

एम.के. स्टालिन(M.K. Stalin) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए राज्य के ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने ओमानदुरार के सरकारी अस्पताल पहुंचे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन(M.K. Stalin) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए राज्य के ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने ओमानदुरार के सरकारी अस्पताल पहुंचे। मंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 18 घंटे की पूछताछ के बाद बालाजी को गिरफ्तार किया है।

ईडी ने मंगलवार को उनके आधिकारिक आवास और बाद में तमिलनाडु सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर छापेमारी की थी।



गिरफ्तारी का कारण कथित मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार बताया जा रहा है जब वह जयललिता सरकार में परिवहन मंत्री थे।

ऐसे भी आरोप हैं कि मंत्री राज्य महानगर परिवहन निगम (एमटीसी) में चालकों और परिचालकों की भर्ती में शामिल थे।

--आईएएनएस/VS

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत