त्रिपुरा में नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मौत, शव बरामद

 

IANS

त्रिपुरा

त्रिपुरा में नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मौत, शव बरामद

त्रिपुरा(Tripura) के धलाई जिले में सरमा नदी में शनिवार को डूबी दो नाबालिग लड़कियों के शव रविवार को बरामद किए गए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: त्रिपुरा(Tripura) के धलाई जिले में सरमा नदी में शनिवार को डूबी दो नाबालिग लड़कियों के शव रविवार को बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दोनों मृत बहनों की पहचान शांतिमाला चकमा (15) और सिमा चकमा (7) के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखोरों ने अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मियों के साथ कई घंटों की मशक्कत के बाद रविवार को गंडाचेर्रा में शवों को बरामद किया।



नटुन बृषकेतु पारा गांव की रहने वाली दोनों आदिवासी लड़कियां कथित तौर पर खरपतवार इकट्ठा करने के दौरान डूब गईं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।

--आईएएनएस/VS

काजल राघवानी का धमाकेदार गाना 'पायल घुंघुरवाला' रिलीज, डांस मूव्स ने मचाया तहलका

बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर कराने की तैयारी, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक

खुदरा विस्तार के बाद वित्त वर्ष 2025 में एप्पल की भारत में बिक्री रिकॉर्ड 9 अरब डॉलर पर पहुंची

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करेगी

ईशा गुप्ता ने पूरी की 'धमाल 4' की शूटिंग, अजय देवगन के साथ तीसरी बार आएंगी नजर