<div class="paragraphs"><p>त्रिपुरा मतगणना भाजपा, माकपा, और कांग्रेस&nbsp;में&nbsp;टक्कर (IANS)</p><p></p></div>

त्रिपुरा मतगणना भाजपा, माकपा, और कांग्रेस में टक्कर (IANS)

 

21 स्थानों पर 60 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है

त्रिपुरा

त्रिपुरा मतगणना भाजपा, माकपा, और कांग्रेस में टक्कर

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: पहले राउंड के मतगणना के बाद त्रिपुरा (Tripura) की 60 विधानसभा सीटों में से 49 पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा और कांग्रेस के उम्मीदवारों में कड़ा मुकबला है। बोरडोवली, रामनगर, खैरपुर, मजलिशपुर, बदरघाट, मोहनपुर, नलचर, विशालगढ़ सहित 20 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि प्रतापगढ़, बरजाला, बामुटिया, बेलोनिया, हृषमुख, सबरूम, बागबासा, सोनमुरा सहित 13 सीटों पर माकपा आगे चल रही है।

वाम दलों के साथ सीट बंटवारे के समायोजन में 16 फरवरी के विधानसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अगरतला, बनमालीपुर, पबियाचारा, कैलाशहर, धर्मनगर सहित छह सीटों पर आगे चल रही है।

जनजातीय आधारित टिपरा मोथा पार्टी नौ सीटों पर आगे चल रही है, जिनमें सिमना, संतिर बाजार, रायमावल्ली, चारिलम शामिल हैं।

वहीं, कंचनपुर सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे है।

Congress Presidential Election

एक चुनाव अधिकारी ने कहा, पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में रखे वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे त्रिपुरा में 21 स्थानों पर 60 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है।

त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे, जहां 28.14 लाख मतदाताओं में से 89.95 प्रतिशत ने 31 महिलाओं सहित 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

आईएएनएस/PT

कब है सीता नवमी? इसी दिन धरती से प्रकट हुई थी मां सीता

पहले नर्स हुआ करती थी एयरहोस्टेस, जानिए कौन थी दुनिया की पहली फ्लाइट अटेंडेंट

हीरामंडी का ये गाना 100 साल पुराना है, रसूलन बाई के इस गाने पर नजर आई ऋचा चड्डा

चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी के सहायता से अब तुरंत होगा ऑपरेशन

लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के अलावा भी ये जगह है भारत-नेपाल सीमा विवाद का कारण