यूपी में तेंदुए के हमले से 5 लोगों की मौत(IANS)

 
उत्तर प्रदेश

यूपी में तेंदुए के हमले से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बिजनौर(Bijnour) जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक तेंदुआ घर की दीवार फांदकर आंगन में खेल रही पांच साल की बच्ची को खींच ले गया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बिजनौर(Bijnour) जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक तेंदुआ घर की दीवार फांदकर आंगन में खेल रही पांच साल की बच्ची को खींच ले गया। घायल बच्ची अर्शी को बाद में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लड़की के पिता रिजवान अहमद ने कहा कि वह अपने आठ साल के भाई और पड़ोस के कुछ अन्य बच्चों के साथ अपने घर के आंगन में खेल रही थी, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।



घटना बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र के उदयपुर गांव के बाहरी इलाके में हुई।

रेहड़ अमनगढ़ टाइगर रिजर्व के पास गन्ने और गेहूं के खेतों से घिरा एक अपेक्षाकृत निर्जन क्षेत्र है।

--आईएएनएस/VS

ट्रंप का दावा, अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की 'ड्रग बोट' पर फिर किया हमला, तीन की मौत

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में 30 सितंबर तक एडवेंचर गतिविधियां स्थगित, अधिसूचना जारी

"अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन दिवस" पर जाने भारत सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए क्या कर रही है?

16 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ की होस्ट काजोल ने सलमान-आमिर खान को नहीं, इन्हें बताया अपना फेवरेट गेस्ट