<div class="paragraphs"><p>शराब के पैसे ना देने पर पिता और चाचा-चाची को मौत के घाट उतारा(IANS)</p></div>

शराब के पैसे ना देने पर पिता और चाचा-चाची को मौत के घाट उतारा(IANS)

 
उत्तर प्रदेश

शराब के पैसे ना देने पर पिता और चाचा-चाची को मौत के घाट उतारा

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बागपत जिले में तिहरे हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अंजल ने शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपने पिता, चाचा और चाची की हत्या कर दी। घटना छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में मंगलवार की रात को हुई।

बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शराब के नशे में आरोपी ने अपने परिवार के तीन लोगों की गला दबाकर हत्या कर दी।

मृतकों की पहचान वीरपाल (58), श्रीपाल (60) और वीरमती (62) के रूप में हुई है।



वारदात को अंजाम देने के बाद अंजल पड़ोस के गांव सिरसाली में अपनी मौसी के पास गया।

उसने उन्हें वारदात के बारे में बताया। वह मौके पर पहंचीं और ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया, जिन्होंने तब छपरौली पुलिस को फोन किया।

पुलिस ने कहा है कि अंजल ने शराब के नशे में अपराध को अंजाम दिया।

शराब के पैसे को लेकर उसका अपने पिता और चाचा से विवाद हो गया था। उन्हें शांत करने के लिए, उनकी चाची वीरमती ने हस्तक्षेप किया।

रात में, जब वे सो रहे थे, अंजल ने एक-एक करके उनकी गला दबाकर हत्या कर दी।

--आईएएनएस/VS

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन