इंस्टाग्राम ने कर दिया चमत्कार, सात साल बाद मिली पति की झलक  Ai
उत्तर प्रदेश

इंस्टाग्राम ने कर दिया चमत्कार, सात साल बाद मिली पति की झलक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। करीब आठ साल पहले लापता हुए पति को एक महिला ने अचानक इंस्टाग्राम की एक रील में पहचान लिया।

Shivani Singh

यह खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जिले की है। शीलू नाम की एक महिला ने 2017 में जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू से शादी करके ससुराल आई थी। शादी के कुछ समय बाद शीलू और जितेंद्र के बीच झगड़े होने शुरू हो गए थे , और इसी कारण से शीलू एक दिन अपना ससुराल छोड़ कर मायके चली गई। शीलू को आशा थी कि उसका पति उसे लेने आएगा लेकिन इस महिला को लेने न तो उसका पति आया और न ही उसके ससुराल वाले।

शीलू जब अपना ससुराल छोड़ कर मइके गई तब वह गर्भवती (Pregnent) थी। बाद में जब महिला अपने पति के घर गई तो पता चला कि उसका पति रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है, शीलू ने जब अपने ससुराल वालो से उसके बारे में पूछा तब उनके तरफ से सिर्फ चुप्पी जवाब में आई। महिला ने थाने में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन कई वर्षों तक कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच शीलू ने न केवल अकेले अपने बच्चे की परवरिश की, बल्कि गाँव वालों के शक और ताने को भी झेला।

समय बीतता गया और आठ साल बाद, एक दिन शीलू जब इंस्टाग्राम (Instagram) पर रील स्क्रॉल कर रही थी। तभी उसकी नज़र एक वीडियो पर पड़ी। उसमें एक आदमी किसी दूसरी महिला के साथ दिखाई दे रहा था। चेहरा देखते ही शीलू का दिल दहल गया, और जब उसने रील को बड़े ध्यान से देखा तब उसे लगा कि वह इंसान कोई और नहीं बल्कि उसका पति जितेंद्र ही है। बिना देर किए उसने तुरंत परिवार और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जांच में पता चला कि जितेंद्र इन सात सालों में पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में रह रहा था और उसने दूसरी शादी भी कर ली थी।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया और अब उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 82(1) के तहत कार्रवाई की जा रही है, जो बहुविवाह (Bigamy) से जुड़ी है। इस घटना ने न सिर्फ एक महिला के जीवन की लंबी पीड़ा को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि आज के समय में सोशल मीडिया किस तरह पुराने और अनसुलझे मामलों की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित हो सकता है।

[RH/SS]

सारण में सियासी महाभारत ! दलबदल, परिवार और स्टार प्रचारकों ने बदला चुनावी खेल

2 नवंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

प्रशांत किशोर का आत्मविश्वास भरा दावा, “ या तो 150 या 10 से कम सीटें होगी हासिल”

अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फसे झारखण्ड के 48 भारतीय मजदूर: दिल्ली की कंपनी ने भेजा था इन्हें विदेश

'20 साल से बिहार को बर्बाद कर रहे', पप्पू यादव का सीएम नीतीश के वीडियो संदेश पर पलटवार