Keshav Prasad Maurya ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
Keshav Prasad Maurya ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना IANS
उत्तर प्रदेश

Keshav Prasad Maurya ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा और कहा कि समाजवाद का मतलब परिवारवाद नहीं, बल्कि सबका साथ और सबका विकास होता है। उपमुख्यमंत्री केशव ने सोमवार को बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है और सबका साथ व सबका विकास करने वाला है। उन्होंने कहा कि समाजवाद का मतलब परिवारवाद नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बेहतर होने के कारण प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान एवं सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारी जा रही है। शतरुद्र प्रकाश ने बजट का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक सांस्कृतिक बजट है। यह पहली सरकार है, जिसने जनजातियों का संग्रहालय बनाने की व्यवस्था बजट में की है।

सदन में प्रश्न प्रहर सामान्य रूप से चला। सदस्यों को उनके सवालों के जवाब मिले। शून्य प्रहर में सपा सदस्य और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव व बलराम यादव, आशुतोष सिन्हा, नरेश चंद्र उत्तम, रणविजय सिंह, डा. मानसिंह यादव ने वाराणसी में सिंबल लोडिंग ईवीएम मशीनों और चिप पकड़े जाने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने का मामला कार्य स्थगन के रूप में उठाया।

ग्राह्यता पर सपा के नरेश चंद्र उत्तम, आशुतोष सिन्हा, डॉ. मान सिंह यादव एवं नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे लगातार प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके किसी न किसी झूठे मुकदमें में एफआईआर करके उन्हें फंसाया जा रहा है। सदस्यों ने वाराणसी की 8 मार्च को हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव परिणामों के बाद 11 मार्च को सरकार ने सपा कार्यकर्ताओं पर दो एफआईआर लालपुर थाने में और जैतपुरा थाने में दर्ज कराई। न्यायालय से अंतरिम जमानत पर छूटे कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा गंभीर धाराएं बढ़ाकर दोबारा जेल भेज दिया गया। उस दौरान चुनाव आयोग ने एडीएम को भी सस्पेंड किया था जिससे साफ जाहिर है कि घोर अनियमितता पाई गई थी। पुलिस ने बिना किसी साक्ष्य के सरकार के इशारे पर सपा के लोगों को गिरफ्तार किया।

सरकार की ओर से जवाब देते हुए नेता सदन व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार न्यायसंगत कार्रवाई कर रही है। किसी के साथ अन्याय नहीं हो रहा है। जो लोग दोषी हैं उन्हें सरकार बख्शेगी नहीं, बल्कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार के उत्तर से असंतुष्ट समाजवादी पार्टी के सभी सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।

शिक्षक दल के सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार नवीन पेंशन योजना एक स्वधन योजना है। निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में शिक्षा एक तरह की होनी चाहिए। उन्होंने शिक्षामित्रों का स्थायीकरण किए जाने और वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिलाने की मांग की। सपा के डॉ. मान सिंह यादव व आशुतोष सिन्हा ने बजट पर अपना विरोध दर्ज कराया।
(आईएएनएस/PS)

पाकिस्तान की एक ऐसी बिल्डिंग जहां अब भी है इंडिया का नाम

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बच्चे सीखेंगे नैतिक मूल्य

अफ्रीका की एक महिला जो 16 सालों से बिना एक अन्न का दाना लिए गुज़ार रही है अपनी जिदंगी

"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देना एक गलत मिसाल स्थापित करता है”: डॉ. रायज़ादा

कब है सीता नवमी? इसी दिन धरती से प्रकट हुई थी मां सीता