बाराबंकी से जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आराेेप में एक व्यक्ति गिरफ्तार।(Wikimedia Commons) 
उत्तर प्रदेश

बाराबंकी से जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आराेेप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले में पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तित कराने के आराेेप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह गरीब लोगों को ईसाई धर्म(Christian Religion) में परिवर्तित कराने का काम करता था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले में पुलिस(Police) ने जबरन धर्म परिवर्तित कराने के आराेेप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह गरीब लोगों को ईसाई धर्म(Christian Religion) में परिवर्तित कराने का काम करता था।

पुलिस(Police) ने कहा कि आरोपी बजरंग राम मूल रूप से लखनऊ(Lucknow) के मोहनलालगंज का रहने वाला है और पिछले एक साल से अपने परिवार के साथ मंगलपुर रेलवे क्रॉसिंग(Railway Crossing) पर एक अस्थायी घर में रह रहा था।

लोनी कटरा के थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने कहा कि सोमवार को विजय हिंदुस्तानी और ओम प्रकाश सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जिन्होंने बजरंग को गरीब लोगों के धर्म परिवर्तन के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन करते देखा था।

अजय त्रिपाठी ने कहा कि आरोप है कि बजरंग पहले गरीब लोगों को ढूंढकर उन्हें खाना और कपड़े मुहैया कराता था। इसके बाद वह उन्हें ईसाई धर्म अपनाने का लालच देता था। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बजरंग द्वारा 20 से अधिक लोगों को जबरन ईसाई धर्म में परिवर्तित किया गया है।

बजरंग को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत(Police Custody) में ले लिया गया है।(IANS/RR)

यूएस ओपन : लेहेका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज

भोजपुरी सिनेमा की स्टार अक्षरा सिंह की खूबसूरत साड़ी लुक ने जीता फैंस का दिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी 'करमा पूजा' की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व देता है प्रकृति-संरक्षण का संदेश

भूख, बम और मौत के बीच ग़ज़ा की सच्चाई का पहरेदार - ग़ज़ा में जंग नहीं, ज़िंदगी लिख रहे हैं पत्रकार

हमले के 2 हफ्ते बाद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने भारी सुरक्षा के बीच 'जन सुनवाई' की