लखनऊ विवि में छात्र पढ़ेंगे बालाकोट और पुलवामा घटना के बारे में

विश्वविद्यालय में कक्षा बीए के रक्षा शास्त्र विषय में इसे शामिल करने की तैयारी है। छठी सेमेस्टर के विद्यार्थी इसे पढ़ पाएंगे। ये फैसला विश्वविद्यालय में बोर्ड की मीटिंग में लिया गया।
लखनऊ विवि में छात्र पढ़ेंगे बालाकोट और पुलवामा घटना के बारे में (IANS)

लखनऊ विवि में छात्र पढ़ेंगे बालाकोट और पुलवामा घटना के बारे में

 (IANS)

बालाकोट एयर स्ट्राइक

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: 2019 में हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air strike), पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) और 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को अब लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के रक्षा शास्त्र अध्ययन के पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-2024 से इन विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया जाएगा। विश्वविद्यालय में कक्षा बीए के रक्षा शास्त्र विषय में इसे शामिल करने की तैयारी है। छठी सेमेस्टर के विद्यार्थी इसे पढ़ पाएंगे। ये फैसला विश्वविद्यालय में बोर्ड की मीटिंग में लिया गया।

<div class="paragraphs"><p>लखनऊ विवि में छात्र पढ़ेंगे बालाकोट और पुलवामा घटना&nbsp;के&nbsp;बारे&nbsp;में</p><p>&nbsp;(IANS)</p></div>
UGC की एक अनोखी पहल, विश्वविद्यालयों में बताएंगे 1947 विभाजन की विभीषिका

रक्षा शास्त्र विभाग के चीफ ओपी सिंह ने बताया कि ''2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक , 2019 में हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक और पुलवामा अटैक को रक्षा शास्त्र में शामिल किया जाएगा। नई शिक्षा पॉलिसी (New Education Policy) के तहत जारी थीम के अंतर्गत 'राष्ट्र पहले देश की सुरक्षा के साथ कोई दूसरा विचार नहीं' के तहत छात्रों को इन घटनाक्रमों के बारे में सही जानकारी देने की तैयारी है।''

उन्होंने बताया, ''बालाकोट एयर स्ट्राइक शीर्षक के तहत हम बच्चों को बताएंगे कि कैसे भारतीय वायु सेना ने पुलवामा में मारे गए सैनिकों का बदला 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक के साथ लिया था। उस ऑपरेशन के लिए एक कोड नाम भी जारी किया गया था जिसे 'ऑपरेशन बंदर (Operation Bandar)' कहा गया था। साथ ही 2016 में हुए सर्जिकल एयरस्ट्राइक के बारे में भी छात्रों को पढ़ाया जाएगा। वहीं सलेबस में भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) को भी जोड़ा गया है।''

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com