Ram Janmotsav : रामनगरी के हजारों मंदिरों में कथा, प्रवचन, अनुष्ठान आदि का शुभारंभ मंगलवार से ही हो जाएगा।(Wikimedia Commons)
Ram Janmotsav : रामनगरी के हजारों मंदिरों में कथा, प्रवचन, अनुष्ठान आदि का शुभारंभ मंगलवार से ही हो जाएगा।(Wikimedia Commons) 
उत्तर प्रदेश

500 साल बाद मनाया जाएगा अयोध्या में राम जन्मोत्सव, जोरो शोरो से हो रही है तैयारी

न्यूज़ग्राम डेस्क

Ram Janmotsav : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या में रामजन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है, 500 साल बाद अयोध्या राम मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जाएगा इसलिए इस बार रामजन्मोत्सव और भी खास होने वाला है। मंगलवार से ही रामनगरी के आठ हजार मठ-मंदिरों में बधाई गान और विभिन्न अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि रामजन्मोत्सव के पावन मौके पर रामलला चैत्र प्रतिपदा से रामनवमी तक खादी से निर्मित विशेष वस्त्र धारण करेंगे। मशहूर डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रामलला के विशेष खादी कॉटन से वस्त्र तैयार किए गए हैं। इन पर सोने और चांदी की हस्त-छपाई की गई है।

चारों तरफ़ गूंज उठेगा राम का नाम

रामनगरी के हजारों मंदिरों में कथा, प्रवचन, अनुष्ठान आदि का शुभारंभ मंगलवार से ही हो जाएगा। हिंदू धाम में पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती रामकथा का प्रवचन करेंगे। वे यहां पिछले 18 वर्षों से रामनवमी पर रामकथा का प्रवचन करते आ रहे हैं। इसी तरह कनकभवन, हनुमानबाग, सियाराम किला, श्रीरामबल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला सहित अन्य मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठानों का शुभारंभ होगा।

इस दिन अयोध्या पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाया जाएगा(Wikimedia Commons)

भक्तों की सेवा में श्रीरामजन्मभूमि पथ पर 600 मीटर में जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। तेज धूप में श्रद्धालुओं के पांव न जलें इसलिए रामजन्मभूमि पथ से लेकर रामजन्मभूमि परिसर तक जूट की कारपेट बिछाई जा रही है। इसके साथ ही 50 से ज्यादा स्थानों पर पीने का पानी और ओआरएस पाउडर का प्रबंध किया जा रहा है।

घर बैठे ही बने रामजन्मोत्सव के साक्षी

17 को रामनवमी का मुख्य पर्व रामजन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन अयोध्या पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाया जाएगा तथा राममंदिर परिसर की विदेशी प्रजाति के एंथोनियम, निलयम, कारनेशन, आर्केट, जरवेरा, गेंदा, गुलाब, बेला आदि फूलों से भव्य सजावट की जाएगी। रामनवमी के मौके पर राममंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं लेकिन जो भक्त राममंदिर नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए प्रसार भारती कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगी। शहर में सौ से ज्यादा एलईडी टीवी लगाई जा रही हैं। लाइव प्रसारण के माध्यम से घर बैठे ही भक्तजन रामलला के जन्मोत्सव के साक्षी बन सकेंगे।

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक