विजय दिवस में लेजर एंड लाइट शो के जरिए दिखाई जाएगी ट्विन टावर को ध्वस्त करने की पूरी कहानी
विजय दिवस में लेजर एंड लाइट शो के जरिए दिखाई जाएगी ट्विन टावर को ध्वस्त करने की पूरी कहानी  IANS
उत्तर प्रदेश

विजय दिवस में लेजर एंड लाइट शो के जरिए दिखाई जाएगी ट्विन टावर को ध्वस्त करने की पूरी कहानी

न्यूज़ग्राम डेस्क

19 अक्टूबर को सुपरटेक एमरोल्ड कोर्ट के सोसाइटीवासी विजय दिवस मनाएंगे और ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की कहानी लेजर लाइट (Laser Light) के जरिए सोसाइटी वासियों को दिखाई जाएगी। सोसायटी के प्रेसिडेंट उदयभान सिंह तेवतिया ने आईएनएस से बातचीत करते हुए बताया इस बार 19 अक्टूबर को सोसाइटी के लोग विजय दिवस मनाएंगे और सोसाइटी में लेजर लाइट शो का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में टावर के ध्वस्तीकरण, उसके निर्माण और संघर्ष की गाथा को लोगों के सामने रखा जाएगा।

देश में ऐसा पहली बार हुआ था, जब इतने बड़े ट्विन टावर को एक बड़ी कार्ययोजना बनाकर ध्वस्त किया गया हो। इसके साथ साथ अधिकारियों और अन्य लोगों को भी विजय दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। ट्विन टावर (Twin Tower) के मलबे को हटाने का काम लगातार किया जा रहा है और उम्मीदें की जा रही क्या आने वाले 2 महीने में ट्विन टावर का पूरा मलबा वहां से साफ हो जाएगा और उसके बाद उस जगह पर क्या बनाया जाएगा इसकी तस्वीर भी साफ होगी।

(आईएएनएस/HS)

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना