विजय दिवस में लेजर एंड लाइट शो के जरिए दिखाई जाएगी ट्विन टावर को ध्वस्त करने की पूरी कहानी  IANS
उत्तर प्रदेश

विजय दिवस में लेजर एंड लाइट शो के जरिए दिखाई जाएगी ट्विन टावर को ध्वस्त करने की पूरी कहानी

ट्विन टावर के मलबे को हटाने का काम लगातार किया जा रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

19 अक्टूबर को सुपरटेक एमरोल्ड कोर्ट के सोसाइटीवासी विजय दिवस मनाएंगे और ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की कहानी लेजर लाइट (Laser Light) के जरिए सोसाइटी वासियों को दिखाई जाएगी। सोसायटी के प्रेसिडेंट उदयभान सिंह तेवतिया ने आईएनएस से बातचीत करते हुए बताया इस बार 19 अक्टूबर को सोसाइटी के लोग विजय दिवस मनाएंगे और सोसाइटी में लेजर लाइट शो का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में टावर के ध्वस्तीकरण, उसके निर्माण और संघर्ष की गाथा को लोगों के सामने रखा जाएगा।

देश में ऐसा पहली बार हुआ था, जब इतने बड़े ट्विन टावर को एक बड़ी कार्ययोजना बनाकर ध्वस्त किया गया हो। इसके साथ साथ अधिकारियों और अन्य लोगों को भी विजय दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। ट्विन टावर (Twin Tower) के मलबे को हटाने का काम लगातार किया जा रहा है और उम्मीदें की जा रही क्या आने वाले 2 महीने में ट्विन टावर का पूरा मलबा वहां से साफ हो जाएगा और उसके बाद उस जगह पर क्या बनाया जाएगा इसकी तस्वीर भी साफ होगी।

(आईएएनएस/HS)

जब न थे डॉक्टर या हॉस्पिटल, तब कैसे हुई थी प्लास्टिक सर्जरी?

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!