यूपी जल्द ही अर्जेंटीना की चॉकलेट का स्वाद चखने वाला है (IANS) यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
उत्तर प्रदेश

यूपी जल्द ही अर्जेंटीना की चॉकलेट का स्वाद चखने वाला है

उद्यमियों से मुलाकात करते हुए समिट में आने का निमंत्रण दिया और विभिन्न सेक्टरों में निवेश के मुद्दों पर चर्चा की।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अगले साल फरवरी (February) में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अर्जेंटीना (Argentina) में उद्यमियों एवं व्यावसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

अर्जेंटीना चेंबर ऑफ कॉमर्स फॉर एशिया पेसिफिक (The Argentine Chamber of Commerce for Asia and the Pacific) के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में व्यापार की असीम संभावनाएं हैं। उद्यमियों से मुलाकात करते हुए समिट में आने का निमंत्रण दिया और विभिन्न सेक्टरों में निवेश के मुद्दों पर चर्चा की।

सौ देशों में कारोबार व 45 देशों में खाद्य उत्पादों की मैन्युफैक्च रिंग यूनिटों का संचालन कर रही लैटिन अमेरिकी कंपनी आर्कोर के प्रतिनिधियों से यूपी में निवेश को लेकर चर्चा की। डिप्टी सीएम ने बताया कि निवेश का ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है। जल्द ही इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा।

आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ग्लोबानेट के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान यूपी के कई शहरों में आईटी पार्कों की स्थापना, सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर डेवलपमेंट को लेकर चर्चा हुई। वहीं, कृषि से जुड़ी कंपनी क्रेसुड से यूपी में इन्वेस्टमेंट और अन्य महत्वपूर्ण व्यापारिक मुद्दों को लेकर भी विचार साझा किए गए। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस चर्चा के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने यूपी में निवेश को लेकर अपनी सहमति दर्ज कराई है।

आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।