झांसी के स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 
IANS
उत्तर प्रदेश

झांसी के स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

उत्तर प्रदेश के झांसी(Jhansi) जिले के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश के झांसी(Jhansi) जिले के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। खबरों के मुताबिक, एक गर्भवती महिला और उसका पति दिल्ली से दमोह जा रहे थे। महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और कोई चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध नहीं थी।

फलों का जूस बेचने वाले तनवीर मिर्जा ने जोड़े को देखा और तुरंत रेलवे को पीएनआर नंबर देकर मदद के लिए ट्वीट किया, जो जोड़े के टिकट पर छपा था।

20 मिनट के बाद डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला का इलाज किया, जिसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।



प्रसव के दौरान महिला को कंबल से ढका गया। मां और बच्चे को अब रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तनवीर ने कहा, मैंने गर्भवती महिला को दर्द में देखा और उसका पति मदद की तलाश कर रहा था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैं मौके पर गया और उनसे ट्रेन का टिकट देने को कहा। मैंने टिकट पर छपा पीएनआर नंबर लिया और ट्वीट किया। रेलवे ने तुरंत डॉक्टरों को सूचित कर महिला का इलाज कराया।

--आईएएनएस/VS

'पहली बार सुनते ही पसंद आ गई थी 'परफेक्ट फैमिली' की कहानी', नेहा धूपिया ने बताई सीरीज की खासियत

जावित्री : सिर्फ खुशबूदार मसाला नहीं, आपकी सेहत का भी रखे ख्याल

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना हुए, जी-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

पर्दे पर रिलीज हुई '120 बहादुर', फराह खान ने दी एक्टर समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं

नीतीश कुमार 20 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ लेने के लिए तैयार