Kedarnath: थम नहीं रहें विवाद, अब मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल (Wikimedia Image)
Kedarnath: थम नहीं रहें विवाद, अब मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल (Wikimedia Image) 
उत्तराखंड

Kedarnath: थम नहीं रहें विवाद, अब मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में एक विवाद थमता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है। इस बार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। अभी तक केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परतों पर पॉलिश को लेकर बवाल चल रहा था तो अब इस वीडियो ने फिर से नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक, उत्तराखंड (Uttarakhand) में विराजमान बाबा केदारनाथ के मंदिर को लेकर एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है। अभी केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगाई गई सोने की परतों पर पॉलिश का विवाद थमा नहीं था कि एक और वीडियो सामने आया। नए वीडियो में एक महिला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती नजर आ रही है। नोट उड़ाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उधर, वीडियो वायरल होते ही बीकेटीसी हरकत में आया है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक महिला केदारनाथ ज्योर्तिलिंग पर रुपए उड़ाते हुए नजर आ रही हैं। महिला के पास कुछ तीर्थ पुरोहित भी दिखाई दे रहे हैं, जो महिला को रोकने का प्रयास भी नहीं कर रहे हैं। यह वीडियो एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है, जो दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

केदारनाथ धाम के पवित्र गर्भगृह में एक महिला के गलत तरीके से नोट उड़ाने पर लोगों में भारी नाराजगी है। हैरानी की बात ये है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं। जबकि, नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है?

उधर, बदरी केदार मंदिर समिति (Badri Kedar Mandir Samiti) ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। बदरी केदार मंदिर समिति ने एक बयान जारी किया है। जिसमें समिति का कहना है कि ''इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक से वीडियो की जांच करने को कहा गया है। साथ ही इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा बदरी केदार धाम के अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।''

केदारनाथ में छाया महादेव की भक्ति का रंग (IANS)

वहीं, केदारनाथ में रुपए उड़ाने का वीडियो वायरल होने पर रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जबकि, इस दौरान मौके पर मौजूद रहे बदरी केदार मंदिर समिति के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ताकि, इस तरह की करतूतों पर लगाम लगाई जा सके।

--आईएएनएस/PT

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?

लाला चुन्ना मल ने ही फतेहपुर सीकरी को अग्रेजों से बचाया, सबसे अमीर लोगों में थे शामिल

भारत के इस पासपोर्ट द्वारा बिना वीजा के जा सकते हैं विदेश, सबसे ज्यादा ताकतवर है ये पासपोर्ट

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग नहीं मानते थे किसी भगवान को, एक किताब में लिखा इसका वजह

अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर भारत के इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन