पालतू कुत्तों की शादी में 100 निमंत्रण पत्र भेजे गए, कन्यादान भी किया गया IANS
Zara Hat Ke

अजीबोगरीब मामला: पालतू कुत्तों की शादी में 100 निमंत्रण पत्र भेजे गए, कन्यादान भी किया गया

शेरू और स्वीटी के मालिकों ने इस विवाह समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

गुरुग्राम (Gurugram) के पालम विहार एक्सटेंशन (Palam Vihar Extension) में रविवार शाम एक अजीबो-गरीब शादी समारोह का आयोजन किया गया। यहां दो कुत्तों (शेरू संग स्वीटी) की शादी का आयोजन किया है। शेरू और स्वीटी के मालिकों ने इस विवाह समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। शेरू (नर कुत्ता) और स्वीटी (मादा कुत्ता) रात करीब 8.30 बजे फेरे लेंगे। इनके मालिकों के अनुसार, शादी के लिए पालम विहार एक्सटेंशन के जिले सिंह कॉलोनी में 100 निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं, वह बारातियों के रूप में शादी समारोह में शामिल होंगे।

स्वीटी की परवरिश करने वाली महिला रानी ने कहा, "मेरे बच्चे नहीं थे, इसलिए मेरे पति 3 साल पहले एक स्थानीय मंदिर से स्वीटी को लाए थे और तब से मैने स्वीटी को बच्चे की तरह पाला है।"

उन्होंने कहा, इस शादी के साथ अब हमारे पास हिंदू रीति-रिवाजों की तरह 'कन्यादान (Kanyadan)' करने का अवसर है। आठ साल के कुत्ते शेरू को नि:संतान दंपति ने सड़क से उठाकर गोद लिया था।

आईएएनएस/PT

'मुझे अब याद नहीं...' करीना ने फैंस के साथ मजेदार अंदाज में शेयर की माता-पिता से जुड़ी दिलचस्प समस्याएं

Parliament Winter Session 2025: लाइव अपडेट्स

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कुछ वक्त देना ही काफी, रोजाना सूर्य नमस्कार के अद्भुत फायदे

मुंबई: ड्रग्स तस्करी मामले में दंपति गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद

कूड़े में न फेंकें मटर के छिलके, इसमें छिपे हैं सेहत के असली खजाने