बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज पर धर्म परिवर्तन, गर्भपात का आरोप लगा जिसके बाद उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Instagram
Top Stories

धर्मपरिवर्तन और गर्भपात आरोपों में गिरफ्तार हुए बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज

बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज पर धर्म परिवर्तन, गर्भपात का आरोप लगा जिसके बाद उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ‌

न्यूज़ग्राम डेस्क

Summary

  • बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज ( Bihar Youtuber Mani Meraj) को गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने 6 अक्टूबर 2025 को पटना से गिरफ्तार कर लिया है।

  • फेमस युटुबर मनी मेराज पर बलात्कार,धर्म परिवर्तन और गर्भपात का आरोप लगा है। ‌

  • बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज पर साथी महिला पार्टनर ने 18 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था।

फेमस बिहारी युटुबर मनी मेराज की महिला पार्टनर ने लगाए गंभीर आरोप

बिहार के फेमस यूट्यूबर,भोजपुरी एक्टर और आईपीएल कमेंटेटर मनी मेराज ( Bihar Youtuber Mani Meraj) पर उनकी महिला पार्टनर ने 18 सितंबर 2025 को गाजियाबाद पुलिस थाने में कंप्लेन दर्ज कराई थी। एफआईआर होने के 15 दिन बाद आज यानी 6 अक्टूबर 2025 को गाजियाबाद के खोड़ा पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से फेमस युटुबर मनी मेराज को गिरफ्तार ( Mani Meraj Arrest) कर लिया।

इंदिरापुरम, गाजियाबाद थाने के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव बताते हैं कि मनी मेराज की महिला पार्टनर ने उन पर बलात्कार, गर्भपात और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। महिला पार्टनर का आरोप है कि युटुबर ने उनसे शादी का वादा किया था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जबकि उन्हें सिर्फ धोखा मिला।

यूट्यूबर मनी मेराज करता था मुर्गा काटने का काम

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने महिला पार्टनर की जानकारी के मुताबिक मीडिया को यह बताया कि फेमस युटुबर मनी मेराज पहले मुर्गा काटने का काम करता था और उसके बाद धीरे-धीरे कॉमेडी की वीडियो बनाने लग गया। ‌कॉमेडी की वीडियो से फेमस होकर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़कर करोड़ों में पहुंच गई। मनी मेराज ने भोजपुरी फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है।

महिला पार्टनर ने यूट्यूबर पर आरोप लगाया कि उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीली पदार्थ मिला दिया था जिस वजह से वह बेहोश हो गई और महिला के बेहोश होते ही यूट्यूबर ने उनके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला होश में आई तो यूट्यूबर ने उन्हें शादी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लगातार महिला का यौन शोषण करता रहा।

यूट्यूबर के परिवार वालों ने महिला को पीटा और लाखों रुपए लूटे

इतना ही नहीं बल्कि महिला ने युटुबर मनी मेराज के परिवार वालों पर भी आरोप लगाए। महिला बताती है कि यूट्यूबर के परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला। महिला को परिवार वालों की तरफ से जबरदस्ती कलमा पढ़ने के लिए भी परेशान किया जाता था। इतना ही नहीं बल्कि जबरदस्ती बीफ खाने के लिए भी महिला पर दबाव डाला जाता था। इसी दौरान युटुबर ने महिला का गर्भपात भी करवाया। इसके साथ ही युटुबर ने साथी महिला पार्टनर से लाखों रुपए भी लूटे थे और यह सभी काम वह करीब 3 सालों से कर रहा था।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बिहार के फेमस युटुबर मनी मेराज की गिरफ्तारी ( Mani Meraj Arrest) पर जानकारी दी है जिसमें हमने यूट्यूब पर महिला साथी द्वारा लगाए गए बलात्कार, गर्भपात और धर्म परिवर्तन के आरोपों से संबंधित पूरे मामले पर चर्चा की है।

[RH/PSA]

'कांतारा चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस जलवा जारी, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का हाल ऐसा रहा

सोना पांडे के 'मस्त नैनो' के दीवाने हुए खेसारी लाल यादव, रिलीज किया नया सॉन्ग

ओडिशा के ब्रह्मपुर में वरिष्ठ वकील और भाजपा नेता पिताबास पांडा की गोली मारकर हत्या

घर बैठे पाएं सोने-सा निखार, हफ्ते में बस एक बार लगाएँ ये आसान Face Packs!

60 करोड़ की ठगी मामले में शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज, ईओडब्ल्यू ने साढ़े चार घंटे तक की पूछताछ