7 Celebrity who ban in several country: सलमान खान को 1998 के लीगल केस की वज़ह से इस देश में बैन किया गया है I  WiKimedia common
Top Stories

सलमान समेत इन 7 सेलिब्रिटी को किया गया कई देशों में बैन

सलमान खान समेत कुल 7 सेलिब्रिटी कई देशों में बैन किये गए है जबकि इस भारतीय एक्टर को 5 देशों में बन किया गया है I

Priti Shukla

  • सलमान खान को 1998 के लीगल केस की वज़ह से इस देश में बैन किया गया है I

  • सलमान के साथ हॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी कई देशो में बैन किये गए है I

  • इतना ही नहीं बल्कि भारत के इस एक्टर को फिल्म की वज़ह से 5 देशों में बैन किया गया है I

1998 के लीगल केस की वज़ह से इस देश ने किया सलमान खान को बैन, अन्य सेलेब्रिटियों का नाम भी लिस्ट में शामिल !

7 Celebrity who ban in several country: आखिर क्यों सलमान खान की इस देश में है एंट्री बैन? दुनिया भर के ऐसे सेलिब्रिटी जिनकी एंट्री पर दो से ज्यादा देशों ने लगाए हैं बैन, अपनी हरकतों की वजह से इन देशों की सीमा में दाखिल नहीं हो सकते हैं यह 7 सेलिब्रिटी, भारत के इस एक्टर को तो पांच देशों ने किया बैन, आईए जानते हैं लिस्ट में किस-किस एक्टर का नाम है शामिल!

नंबर 7 सेलेना गोमेज

दुनिया भर में सेलेना गोमेज की आवाज के दीवाने मौजूद हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पापुलर सिंगर सेलेना गोमेज ( Selena Gomez) को एक नहीं बल्कि दो देशों में बैन किया गया है? जी हां, सेलेना गोमेज पर चीन और रूस ने बैन लगा दिया है। दरअसल सेलेना गोमेज ने तिब्बत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलाई लामा के साथ फोटो खिंचवाई थी इसीलिए चीन ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है तो वहीं रूस ने उन पर इसलिए प्रतिबंध लगाया कि उन्होंने यह गेम कम्युनिटी का सपोर्ट किया था।

नंबर 6 सलमान खान

बॉलीवुड के सबसे पापुलर एक्टर सलमान खान ( Salman Khan) पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखते हैं लेकिन सलमान भी एक देश में अपनी करतूत के चलते बैन किए गए हैं। दरअसल सलमान खान को 1998 में एक लीगल केस के चलते यूनाइटेड किंगडम में दाखिल होने से रोक दिया गया था जिसकी चर्चा मीडिया में कही हुई थी।

नंबर 5 एकोन

मशहूर रैपर और सिंगर एकोन ( Akon) ने श्रीलंका के फैंस को काफी नाराज कर दिया था जिसके बाद से उन पर श्रीलंका में बैन लगा दिया गया। दरअसल एकोन ने एक म्यूजिक वीडियो जारी की जिसमें वह पूल पार्टी करते नजर आ रहे थे लेकिन उनके ठीक पीछे बुद्ध की मूर्ति भी धुंधली नजर आ रही थी और इस पवित्र मूर्ति के गलत जगह में होने के कारण श्रीलंका के लोगों ने उन पर अपनी नाराजगी जताई थी।

नंबर 4 जस्टिन बीबर

दुनिया भर में अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाले जस्टिन बीबर ( Justine Biber) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है।‌ हालांकि सबके फेवरेट जस्टिन बीबर भी की भी दो देशों में एंट्री पर बैन लगाया गया है जिसमें अर्जेंटीना और चीन शामिल है। दरअसल अर्जेंटीना में साल 2013 में जस्टिन बीबर ने कंसर्ट किया था जिसमें स्टेज पर जस्टिन बीबर अर्जेंटीना के झंडे को अपने पैर से देखते हुए नजर आ रहे थे और इसी वजह से उनके बयान होने का कारण बन गया। इतना ही नहीं बल्कि अपनी उल्टी सीधी हरकतों की वजह से जस्टिन बीबर चीन में भी बंद कर दिए गए हैं।

नंबर 3 लेडी गागा

अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाली सिंगर लेडी गागा ( Lady Gaga) भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दे की लेडी गागा को चीन में पूरी तरह से प्रतिबंधित तब कर दिया गया जब उनकी सोशल मीडिया पर तिब्बत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलाई लामा के साथ फोटो वायरल हुई। ‌

नंबर 2 कैटी पेरी

मशहूर सिंगर कैटी पेरी भी इस लिस्ट में शामिल है। केटी पेरी अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाती है लेकिन चीन में केटी पेरी की एंट्री पर पूरी तरह बैन तब लगा दिया गया जब उन्होंने ताइवान में अपने कंसर्ट के दौरान एक सनफ्लावर की ड्रेस पहनी और चीन में सनफ्लावर को गलत माना जाता है। ‌ ‌

नंबर 1 सनी देओल

बॉलीवुड के गदर और एक्शन हीरो सनी देओल ( Sunny Deol) हमेशा ही देशभक्त और वीरता की फिल्मों में अपना दमदार प्रदर्शन देते हुए आए हैं लेकिन सनी देओल भी देशों से बन होने की लिस्ट में शामिल है। ‌ बता दे की सनी देओल की कई फिल्मों में पाकिस्तान के लिए उनका विरोध देखा गया है जिस वजह से सनी देओल की फिल्मों और सनी देओल की एंट्री को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको उन 7 सेलिब्रिटी के बारे में बताया है जो अपनी फिल्म, गाने और लीगल केस की वज़ह से कई देशों में बैन किए गया है I इन सेलेब्रिटियों में सलमान खान, सेलेना गोमेज़, सनी देओल आदि शामिल है I

OG

पीसीओडी: महिलाओं को होने वाली PCOD की समस्या है गंभीर यहाँ जानिए लक्षण और समाधान!

30 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

सोशल मीडिया ट्रेंड्स को फॉलो करना क्यों बंद करना चाहिए

जहीर इकबाल को एक महीने बाद ही कर दिया था प्रपोज : सोनाक्षी सिन्हा

नीना गुप्ता का पंजाबी तड़का वाला साउथ इंडियन उत्पम, वीडियो किया शेयर