लोकप्रिय कथावाचक जया किशोरी जी हिंदू धर्म की सभी पौराणिक कथाओं और ग्रंथ जैसे भागवत गीता और रामायण का कथा वाचन करती है।
कथावाचक जया किशोरी जी काफी सुंदर है इसलिए वह अपने त्वचा को धमाकेदार बनाने के लिए घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करती है।
वह चेहरे के दाग धब्बों के लिए एक टोनर का भी इस्तेमाल करती हैं।
सिर्फ मधुर कथावाचक नहीं बल्कि सौंदर्य की मिसाल है जया किशोरी!
हिंदू धर्म में कई कथावाचक ऐसे हैं जो आम जनता के बीच काफी लोकप्रिय है। इन कथा वाचक में से एक कथा वाचक जया किशोरी ( Jaya Kishori) भी है। जया किशोरी अपनी मधुर आवाज में अक्सर भगवतगीता और रामायण का कथा वाचन करती है। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें कई बार पॉडकास्ट ( podsast) में धर्म और नीति संबंधित बातों पर भी अपने विचार साझा करते हुए देखा जाता है।
हालांकि जया किशोरी अपनी मधुर आवाज के अलावा अपने सौंदर्य के लिए भी आमजन के बीच केंद्र का बिंदु बनी रहती है। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी दमकती त्वचा से जुड़े कुछ राज शेयर किए थे। उन्होंने पॉडकास्ट के दौरान बताया था कि वह घर पर ही बनाए हुए फेस पैक का इस्तेमाल करती है।
जया किशोरी ( Jaya Kishori) जी अपने घर पर चुटकी भर हल्दी, बेसन और दही के मिश्रण का फेस पैक ( Face Pack) बनती है और उसका इस्तेमाल चेहरे पर करती है। इसके अलावा वह चावल को पानी में उबालकर और उस पानी को ठंडा करके उसका एक टोनर तैयार करती है। यह चावल का टोनर उनके फेस को दाग धब्बों से दूर रखता है जिससे उनकी त्वचा दमकती रहती है और उम्रदराज के लक्षण भी नजर नहीं आते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको कथा वाचक जया किशोरी ( Jaya Kishori) के त्वचा संबंधित सीक्रेट्स से जुड़ी जानकारी साझा की है जिसमें हमने बताया है कि जया किशोरी जी घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल अपनी त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं।
RH/PSA