दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वकील CJI से वर्चुअल पेशी की मांग करते हुए। NG Desk
Visual Stories
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CJI से की गई Virtual Mode की मांग!
दिल्ली की खराब हवा को देखते हुए वकीलों ने सीजी से वर्चुअल पेशी की मांग की है। CJI ने बार काउंसिल का हवाला देते हुए अब तक इस मुद्दे को होल्ड पर रखा है। अब देखना यह है की सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल पेशी लागू होगा या नहीं।