चीनी प्रधानमंत्री और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष  IANS
World

चीनी प्रधानमंत्री और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के बीच मुलाकात

24 सितंबर को चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने न्यूयॉर्क में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन से मुलाकात की। इस दौरान ली छ्यांग ने चीन-यूरोपीय संघ संबंधों को और गहरा करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए।

IANS

उन्होंने आशा व्यक्त की कि यूरोपीय संघ चीनी प्रधानमंत्री (China) के साथ मिलकर आपसी विश्वास बढ़ाएगा और ईमानदारी से काम करेगा।

ली छ्यांग ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों पक्षों को अपने वादों का पालन करना चाहिए, मतभेदों को एक तरफ रखकर साझा हित के क्षेत्रों को खोजना चाहिए और मिलकर सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यूरोपीय संघ (European Union) अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा और आर्थिक तथा व्यापारिक मुद्दों का राजनीतिकरण या सुरक्षाकरण करने से बचेगा।

उधर, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन ने इस बात पर सहमति जताई कि यूरोपीय संघ चीन के साथ काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ इस साल की चीन-यूरोपीय संघ (China-European Union) नेताओं की बैठक में बनी आम सहमति को सक्रिय रूप से लागू करना चाहता है।

वॉन डेर लेन ने व्यापार, निवेश और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में नए सहयोग के परिणामों को हासिल करने और वैश्विक सतत विकास को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने की इच्छा भी व्यक्त की।

(BA)

2 दिसंबर का इतिहास: फिलीपींस में ज्वालामुखी मलबा दुर्घटना से लेकर राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

ओरियो का बड़ा खुलासा : दुनिया का नंबर-1 बिस्कुट, हाइड्रोस की कॉपी ! मार्केटिंग ने नकल को सुपरहिट बना दिया

सर्दियों में न करें आंखों पर टॉर्चर, आयुर्वेद में हैं नजर की कमजोरी दूर करने के प्रभावी उपाय

मेजर शैतान सिंह की जयंती पर फरहान अख्तर हुए इमोशनल, कहा-आप प्रेरणा के स्रोत

मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार महिलाओं को बचाया गया; एक गिरफ्तार