भवानी मंडी : अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां एक हिस्सा राजस्थान तो दूसरा हिस्सा मध्य प्रदेश

भवानी मंडी एक अनोखा रेल्वे (IANS)
भवानी मंडी एक अनोखा रेल्वे (IANS)
Published on
Updated on
2 min read

भारतीय एक बहुत रेल नेटवर्क हैं जहा कई प्रकार की रेल मोजूद हैं और हमारे देश में 17 रेल्वे जोन मोजूद हैं । एसे ही सुनने में यह अविश्वसनीय लग सकता है, लेकिन राजस्थान में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां खड़ी ट्रेन का आधा हिस्सा ही राज्य में होता है।

यह स्टेशन भवानी मंडी है, जहां ट्रेन का इंजन एक राज्य में और गार्ड कोच (ट्रेन का सबसे पिछला हिस्सा) दूसरे राज्य में खड़ा होता है। यह अनोखा रेलवे स्टेशनराजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित हैं और स्टेशन दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित है। यहां के प्लेटफॉर्म पर जब भी कोई ट्रेन आकर खड़ी होती है तो उसका इंजन यानी ट्रेन का अगला हिस्सा राजस्थान में होता है, जबकि गार्ड का कोच पड़ोसी मध्य प्रदेश में होता है।

भवानी मंडी स्टेशन जो कि राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित की अन्य कई खासियतें हैं।जहां एक ओर राजस्थान का नाम प्रदर्शित करने वाला एक बोर्ड है, वहीं दूसरे छोर पर लगा बोर्ड मध्य प्रदेश को प्रदर्शित करता है।

भारतीय रेल्वे (pixabay)

रेलवे स्टेशन इसलिए भी अद्वितीय है, क्योंकि यहां आने वाले अधिकांश लोग अपने टिकट बुक कराने के लिए मध्य प्रदेश के निवासी के रूप में अपना परिचय देते हैं, लेकिन टिकट कार्यालय राजस्थान में है।

रेलवे स्टेशन ही नहीं, इस क्षेत्र में ऐसे कई घर हैं, जिनके सामने के दरवाजे मध्य प्रदेश के भैसोदामंडी शहर में खुलते हैं, जबकि पिछला दरवाजा भवानी मंडी में खुलता है।

अधिकारियों के अनुसार, नशीली दवाओं के तस्कर इस शहर की भौगोलिक स्थिति को भुना रहे हैं, क्योंकि जब पुलिस उनका पीछा कर रही होती है तो वे एक राज्य से दूसरे राज्य में गायब हो जाते हैं।

2018 में बनी बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म 'भवानी मंडी टेसन' ने इस शहर की अलग कहानी बयां की है।(आईएएनएस-PS)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com