धर्म संसद में उठी मांग, भारत बने हिन्दू राष्ट्र, बोस को घोषित किया जाए पहला प्रधानमंत्री

प्रयागराज में हुई धर्म संसद में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठी है। (IANS)
प्रयागराज में हुई धर्म संसद में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठी है। (IANS)
Published on
3 min read

गंगा नदी के रेतीले तट पर माघ मेले में डेरा डाले करोड़ों संतों और संतों ने शनिवार को भारत को हिंदू राष्ट्र(Hindu Nation) घोषित करने की मांग उठाई, सुभाष चंद्र बोस(Subhash Chandra Bose) को देश का पहला प्रधानमंत्री मानकर धर्मांतरण के लिए मौत की सजा दी जानी चाहिए। देशद्रोह के रूप में व्यवहार किया।

इसके अलावा देशभक्त मुसलमानों को परिवार का हिस्सा घोषित किया गया और महावीर मार्ग स्थित ब्रह्मर्षि आश्रम शिविर में धर्म संसद की संचालन समिति द्वारा आयोजित संत सम्मेलन में संतों द्वारा उनके 'घर वापसी' अभियान को तेज करने का निर्णय भी लिया गया। मेला।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि, सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, "सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं कर सकती है, लेकिन सभी हिंदुओं को देश को हिंदू राष्ट्र लिखना और बताना शुरू कर देना चाहिए। ऐसा करने से सरकार को देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।"

उन्होंने आगे कहा, 'इस्लामिक जिहाद मानवता और दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है। इसे कुचलने के लिए चीन की नीति अपनानी होगी और चीन की तरह प्रतिबंध लगाकर इसे रोका जा सकता है। सनातनी हर किसी के निशाने पर हैं और इसके लिए जरूरी है कि देश में समान शिक्षा और समान न्याय की व्यवस्था लागू हो.

उन्होंने यह भी मांग की कि हिंदू मठों और मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण को समाप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "अगर सरकार द्वारा मठों और मंदिरों का अधिग्रहण किया जा रहा है, तो मस्जिदों और चर्चों का भी अधिग्रहण किया जाना चाहिए," उन्होंने कहा।

जगद्गुरु ने कहा कि "मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं हैं और उनके अल्पसंख्यक दर्जे को वापस लेने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए"। "भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के जीवन को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। धर्मांतरण को देशद्रोह की श्रेणी में रखकर मृत्युदंड का प्रावधान किया जाए।

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि "हरिद्वार की धर्म संसद में धर्मगुरुओं ने जब अपनी सुरक्षा के लिए कुछ शब्द बोले तो उन्हें जेल में डाल दिया गया. कहा गया कि इससे एक धर्म विशेष के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, लेकिन जब तौकीर रजा ने बरेली में 20 हजार की भीड़ जमा कर सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगल दिया तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्या इससे हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंची? ओवैसी का धमकी भरा वीडियो जारी किया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

संतो ने सुभाष चंद्र बोस को हिन्दू राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री घोषित करने की भी मांग रखी। (Wikimedia Commons)

उन्होंने महामंडलेश्वर नरसिम्हनंद यति और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) की रिहाई के लिए मेले में मौजूद संतों और भक्तों से सरकार को पत्र लिखने की अपील की.

शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी ललितानंद ने कहा था कि हर बच्चा जन्म से हिंदू होता है। "बाद में, उसके रीति-रिवाज बदल गए। हमने अपनी संस्कृति को छोड़ा है तभी दूसरे इसे अपना रहे हैं।"

जगद्गुरु कृष्णाचार्य ने संतों की एकता पर जोर दिया।


चीन के कर्ज में डूबे श्री लंका की भारत से गुहार | Sri Lanks Crisis | Sri lanks China News | Newsgram

youtu.be

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि देश के बंटवारे के समय नौ करोड़ मुसलमान थे, लेकिन आज उनकी आबादी करीब 40 करोड़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि संत सम्मेलन को रोकने का दबाव है।

स्वामी सिंधु सागर ने कहा कि हिंदुओं को मुसलमानों से कोई नफरत नहीं है और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे मुसलमानों का सम्मान किया जाता है।

सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले महामंडलेश्वर यतीन्द्रानंद गिरि ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। संतों के लिए अगर जेल के दरवाजे खुल रहे हैं तो समझ लीजिए कि हम अपने मकसद में कामयाब हो गए हैं। "भारत के अधिकांश मुसलमान हिंदू हैं और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया था। हिंदुओं और मुसलमानों का खून एक है।"

संत सम्मेलन में जाति और वर्ग की बेड़ियों से मुक्त होकर हिंदुओं से एक होने की अपील की गई।

जगद्गुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, "राष्ट्र का कोई पिता नहीं हो सकता। राष्ट्र का पुत्र हो सकता है, लेकिन राष्ट्रपिता नहीं। देश के पहले प्रधान मंत्री सुभाष चंद्र बोस थे, उनके नेतृत्व को कई देशों ने स्वीकार किया था। ऐसे में उन्हें देश का पहला प्रधानमंत्री घोषित किया जाना चाहिए। इतिहासकारों ने देशवासियों के सामने गलत तथ्य पेश किए हैं, जिससे आज की पीढ़ी भ्रमित है।"

Input-IANS; Edited By-Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com